एसीबी एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि फरियादी बालापुरा कुन्हाड़ी हाल निवास श्रीनाथ विहार बूंदी रोड हरविंदर सिंह ने बुधवार को एसीबी में दी रिपोर्ट में बताया कि स्वयं व मुंशी ओमप्रकाश की फर्म शिवांक एंटरप्राइजेज व वंश एंटरप्राइजेज की ओर से पंचायत समिति सुल्तानपुर में निर्माण सामग्री सप्लाई का काम किया जा रहा था। सामग्री सप्लाई में ग्राम पंचायत बम्बोरी के गांव ककरावदा में शमशान के रास्ते में इंटरलाकिंग के काम को आरोपी विश्राम सिंह ने बंद करवा दिया। काम बंद करवाने पर आरोपी विश्राम सिंह से मिले तो आरोपी ने निर्माण सामग्री को पास करने की एवज में 1 लाख रुपए बतौर रिश्वत की मांग की। वह रिश्वत नहीं देना चाहता। फरिवादी की शिकायत पर एसीबी ने 2 फरवरी को ही रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया।