scriptAction of Kota Rural ACB: सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार | Action of Kota Rural ACB | Patrika News
कोटा

Action of Kota Rural ACB: सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

Action of Kota Rural ACB: कोटा ग्रामीण एसीबी ने गुरुवार को सुल्तानपुर पंचायत समिति के सहायक अभियंता व कार्यवाहक विकास अधिकारी विश्राम सिंह मीणा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोटाFeb 03, 2022 / 12:25 pm

Haboo Lal Sharma

सुल्तानपुर पंचायत समिति परिसर स्थित सरकारी आवास में हुई ट्रेप कार्रवाई

Action of Kota Rural ACB: सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

Action of Kota Rural ACB: कोटा. कोटा ग्रामीण एसीबी ने गुरुवार को सुल्तानपुर पंचायत समिति के सहायक अभियंता व कार्यवाहक विकास अधिकारी विश्राम सिंह मीणा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि फरियादी बालापुरा कुन्हाड़ी हाल निवास श्रीनाथ विहार बूंदी रोड हरविंदर सिंह ने बुधवार को एसीबी में दी रिपोर्ट में बताया कि स्वयं व मुंशी ओमप्रकाश की फर्म शिवांक एंटरप्राइजेज व वंश एंटरप्राइजेज की ओर से पंचायत समिति सुल्तानपुर में निर्माण सामग्री सप्लाई का काम किया जा रहा था। सामग्री सप्लाई में ग्राम पंचायत बम्बोरी के गांव ककरावदा में शमशान के रास्ते में इंटरलाकिंग के काम को आरोपी विश्राम सिंह ने बंद करवा दिया। काम बंद करवाने पर आरोपी विश्राम सिंह से मिले तो आरोपी ने निर्माण सामग्री को पास करने की एवज में 1 लाख रुपए बतौर रिश्वत की मांग की। वह रिश्वत नहीं देना चाहता। फरिवादी की शिकायत पर एसीबी ने 2 फरवरी को ही रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया।
सत्यापन में आरोपी की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर ट्रेप कार्रवाई के लिए गुरुवार को फरियादी हरविन्द्र सिंह को 50 हजार रुपए देकर आरोपी विश्राम सिंह के पास भेजा। आरोपी ने फरियादी से रिश्वत राशि लेने के बाद सुल्तानपुर पंचायत समिति परिसर स्थित सरकारी आवास में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने रिश्वत राशि आरोपी के कोट की दाहिनी जेब से प्राप्त कर ली। ट्रेप कार्रवाई में एसीबी कोटा देहात उपाधीक्षक विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक वासुदेव, हैडकांस्टेबल असलम खान, कांस्टेबल पवन कुमार, नरेश यादव, कीर्ति शामिल रहे।

Hindi News / Kota / Action of Kota Rural ACB: सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो