scriptAcb News : एसीबी ने 1.76 लाख रुपए के साथ बारां प्रवर्तन प्रवर्तन अधिकारी को पकड़ा | ACB arrests Baran enforcement officer with Rs 1.76 lakh | Patrika News
कोटा

Acb News : एसीबी ने 1.76 लाख रुपए के साथ बारां प्रवर्तन प्रवर्तन अधिकारी को पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा इकाई ने शुक्रवार शाम को गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बारां से रिश्वत की राशि लेकर जयपुर जाते समय कोटा रेलवे स्टेशन पर बारां जिला रसद अधिकारी कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे को पकड़ कर उसके कब्जे से रिश्वत के 1.76 लाख रुपए बरामद किए है।

कोटाSep 06, 2024 / 06:12 pm

Mukesh

acb news

रिश्वत के मामले में पकड़ा गया प्रवर्तन अ​धिकारी।

Kota news : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा इकाई ने शुक्रवार शाम को गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बारां से रिश्वत की राशि लेकर जयपुर जाते समय कोटा रेलवे स्टेशन पर बारां जिला रसद अधिकारी कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे को पकड़ कर उसके कब्जे से रिश्वत के 1.76 लाख रुपए बरामद किए है। वह हाल ही में वह प्रवर्तन निरीक्षक से प्रवर्तन अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुआ था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूराे के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकार मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को एक गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी, बारां जिला रसद अधिकारी कार्यालय में कार्यरत प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे बारां के राशन डीलरों और दलालों से अवैध वसूली करने के बाद रिश्वत की राशि को बारां से लेकर जयपुर जा रहा है।
मामले में एसीबी के उप महानिरीक्षक कल्याण मल मीणा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन किया गया। इसके बाद एसीबी के पुलिस निरीक्षक देशराज टीम समेत कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे और आकस्मिक चैकिंग की। तो दिनेश चौबे के पास 1.76 लाख रुपए मिले। राशि के मामले में पूछताछ करने पर दिनेश चौबे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर धनराशि को जब्त कर एसीबी ने दिनेश चौबे को पकड़ा।
मामले में एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तक के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Hindi News/ Kota / Acb News : एसीबी ने 1.76 लाख रुपए के साथ बारां प्रवर्तन प्रवर्तन अधिकारी को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो