पीडि़त युवती ने गत 7 अगस्त को मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अपहरण व बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जांच अधिकारी रहे अंता पुलिस उपाधीक्षक जिनेंद्र जैन ने बताया कि उनके कोरोना संक्रमित होने से जांच में विलम्ब हुआ।
पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया था। तब उसने अपहरण व बलात्कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। बाद में युवती व उसके परिजनों ने दो युवकों पर अपहरण व बलात्कार का आरोप लगाते हुए उन्हें फिर परिवाद दिया था। मामला दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान भी करा दिए। दो दिन पहले पीडि़ता के परिवाद पर जांच बारां के पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा को सौंप दी है।
डॉ. रवि सबरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक, बारां