scriptपार्टी करने के लिए पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश थी | 6 crooks planning robbery arrested | Patrika News
कोटा

पार्टी करने के लिए पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश थी

कोटा. अयाना. कोटा ग्रामीण पुलिस की सजगता से जिले के अयाना में पेट्रोल पम्प पर डकैती की बड़ी वारदात होने से बच गई। डकैती की साजिश रचते छह बदमाशों को हथियारों और चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ अयाना पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। अब तक के अनुसंधान में सामने आया कि 18 से 25 साल के युवाओं ने नई गैंग बनाई, जो डकैती की साजिश को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिलें चुराते थे।

कोटाDec 04, 2020 / 09:45 pm

Deepak Sharma

पार्टी करने के लिए पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश थी

पार्टी करने के लिए पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश थी डकैती की साजिश रचते 6 बदमाश गिरफ्तारहथियारों व चोरी की मोटरसाइकिलें बरामदकोटा, बारां और मध्यप्रदेश में चुराई थी मोटरसाइकिलें

कोटा. अयाना. कोटा ग्रामीण पुलिस की सजगता से जिले के अयाना में पेट्रोल पम्प पर डकैती की बड़ी वारदात होने से बच गई। डकैती की साजिश रचते छह बदमाशों को हथियारों और चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ अयाना पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
अनुसंधान में सामने आया कि 18 से 25 साल के युवाओं ने नई गैंग बनाई, जो डकैती की साजिश को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिलें चुराते थे।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि 3 दिसम्बर को पुलिस थाना अयाना की ओर से डकैती की साजिश रचते 6 आरोपियों को मय एक अवैध देशी कट्टा, अवैध देशी रिवाल्वर, चार अवैध धारदार चाकू एवं चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कोटा, बारां तथा मध्यप्रदेश से मोटरसाइकिलें चुराना कबूला है।
पूछताछ में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें व अन्य वाहन चोरी की बात सामने आई है। एसपी ने बताया कि सभी बदमाश नई उम्र के हैं, जो मौजमस्ती, शराब पार्टी करने एवं हथियारों के बल पर अपना प्रभाव दिखाने के लिए बम्बोरी कलां के पेट्रोल पम्प लूट की घटना को अंजाम देना चाहते थे।
ये हैं आरोपी
आरोपी विनोद बैरवा उर्फ पकौड़ा (20) निवासी बैरवा बस्ती, गोलू वर्मा (21) निवासी बैरवा बस्ती, अंकित बैरवा (22), महावीर बैरवा, सुरेन्द्र बैरवा (19) निवासी प्रेमपुरा अयाना, विनोद नायक निवासी इटावा को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Kota / पार्टी करने के लिए पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश थी

ट्रेंडिंग वीडियो