कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि 3 दिसम्बर को पुलिस थाना अयाना की ओर से डकैती की साजिश रचते 6 आरोपियों को मय एक अवैध देशी कट्टा, अवैध देशी रिवाल्वर, चार अवैध धारदार चाकू एवं चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कोटा, बारां तथा मध्यप्रदेश से मोटरसाइकिलें चुराना कबूला है।
आरोपी विनोद बैरवा उर्फ पकौड़ा (20) निवासी बैरवा बस्ती, गोलू वर्मा (21) निवासी बैरवा बस्ती, अंकित बैरवा (22), महावीर बैरवा, सुरेन्द्र बैरवा (19) निवासी प्रेमपुरा अयाना, विनोद नायक निवासी इटावा को गिरफ्तार किया है।