युवक को पहले चाकू-तलवारों से काटा, दम नहीं निकला तो गंडासे से सिर फोड़ा, हत्यारों का तांडव देख सन रह गया कोटा
ये मंत्री के निर्देश
1. निगमायुक्त डॉ. जिंदल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था
2. सारे चिकित्सकों के डेपुटेशन व छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।
3. पोस्टिंग स्थल पर रात रहना होगा डॉक्टर्स को।
4. मेडिकल कॉलेज अस्ताल में दस दिन में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित कर एफेरेसेस मशीनें खरीदी जाएंगी।
व्यवस्था का ठेंगा 1. जांच कमेटी 7 दिन की बात तो छोड़ें, 44 दिन में भी रिपोर्ट नहीं दे पाई।
2. नहीं निरस्त हुए चिकित्सकों के डेपुटेशन, छुट्टियां जरूर निरस्त की गई।
3. पोस्टिंग स्थल पर भी नहीं ठहरा पाए चिकित्सकों को।
4. नहीं बनी मेडिकल कॉलेज अस्ताल में ब्लड कम्पोनेंट यूनिट, एफेरेसेस मशीनें नहीं खरीदी गई।
खौफनाक है राजस्थान का यह शहर, जरा-सी बात पर 26 लोगों को उतारा मौत के घाट, पुलिस भी खौफजदा
दस्तावेज व रजिस्टर खंगाले
पिछले दिनों कमेटी ने इन मौतों की जांच शुरू की। कमेटी ने निजी अस्पतालों व मृतकों के परिजनों से बीमारियों को लेकर दस्तावेज मांगे। निगम के रजिस्टर में दर्ज मृतकों से जुड़ी जानकारियों को भी देखा। इसके बाद जांच आगे नहीं बढ़ पाई।
कमेटी अध्यक्ष निगमायुक्त ने दो बार अपने चैम्बर में सीएमएचओ को बुलाकर निर्देश दिए। शेष सदस्यों को नहीं बुलाया। इस कारण आगे का निर्णय नहीं हो पाया। इसी बीच सीएमएचओ को बीमार होने के कारण छुट्टियों पर चले गए। जांच आगे नहीं बढ़ पाई। अध्यक्ष्रा ने अपने स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए।
ल्दी ही होगा राज्याभिषेक, 760 वर्गकिलोमीटर में होगी नए राजा की हुकूमत
ये हैं कमेटी में
निगमायुक्त डॉ. विक्रम जिंदल की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सीएमएचओ डॉ. आरके लवानिया, डॉ. मनोज सलूजा, डॉ. एसके गोयल शामिल हैं। बवाल मचा तो आए थे चिकित्सा मंत्री
डेंगू के महामारी का रूप लेने से मचे बवाल के बाद गत २ नवम्बर को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ कोटा आए थे। तब मेडिकल कॉलेज सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक में विधायकों ने डेंगू से हुई मौतों पर गंभीर सवाल उठाए थे। उस दिन मंत्री ने डेंगू से चार मौतों की जानकारी दी थी। विधायकों के विरोध के बाद मंत्री ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। सवा माह बीत गया, लेकिन हालत यह कि कमेटी ने मृतकों के दस्तावेज तक नहीं जुटाए अब तक। कमेटी को मौतों के मामले में क्षेत्रीय विधायकों से भी सम्पर्क करना था, लेकिन वह भी नहीं किया गया।
नवम्बर में डेंगू मामले में समीक्षा करने के लिए आए मंत्री सराफ की मौजूदगी में यूआईटी चेयरमैन ने पांच मशीन मेडिकल डिपार्टमेंट को उपलब्ध कराने की बात कही थी। इसी सिलसिले में मेडिकल डिपार्टमेंट ने यूआईटी को पत्र भेजकर निगम को उपलब्ध कराने की याद भी दिलाई, लेकिन निगम में फोगिंग मशीनें नहीं पहुंची।
जिम्मेदारों का तर्क
कम्पोनेंट यूनिट : फिलहाल रोक दी
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि कम्पोनेंट यूनिट स्थापित की जानी थी, लेकिन फिलहाल उसे रोक दिया। उसे सुपरस्पेशलिटी में शामिल किया है। यह एमबीएस के लिए ट्रांसफर कर दी गई। वहां एमआरएस से अनुमति दे दी। हम एलाइजा मशीन खरीदेंगे, इसका वर्क ऑर्डर जारी कर दिया।
एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके तिवारी ने बताया कि हमने १९ लाख की लागत से आने वाली एक एफेरेसेस मशीन का वर्क ऑर्डर दे दिया है। मौतों की जांच : छुट्टियों पर था
सीएमएचओ डॉ. आरके लवानिया ने बताया कि बीमारी से छुट्टियों पर होने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो पाई है। जल्द इस संबंध में कार्रवाई करेंगे।