मध्य प्रदेश के गांधी सागर बांध से पानी की आवक के बाद रावतभाटा राणा प्रताप सागर बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं | सोमवार दोपहर 1 बजे बांध का पहला गेट खोला गया और 20-20 मिनट के अंतराल में 3 गेट खोलकर 85 हज़ार क्यूसैक पानी की निकासी की गई | पिछले 20 घंटे से राणा प्रताप सागर बांध में 2 लाख 78 हज़ार क्यूसैक पानी की आवक बनी हुई है | रविवार शाम 5 बजे बांध का जलस्तर 1145.40 फिट था, जो सोमवार शाम 5 बजे 1155.52 फिट हो गया | बीते 24 घंटे में बांध 10 फीट से अधिक भरा है |
कोटा•Sep 18, 2023 / 07:32 pm•
Abhishek Gupta
Hindi News / Videos / Kota / weather update: राजस्थान के सबसे बड़े राणा प्रताप सागर बांध के 5 गेट खोले, पहली बार स्काडा सिस्टम का प्रयोग