झालावाड़ के सोजपुर क्षेत्र में भी सुबह से ही तेज मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-2 दिन कोटा में बारिश की संभावना बनी रहेगी। IMD ने आज कोटा समेत 12 से ज्यादा जिलों में तेज सतही हवाएं चलने और कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो कोटा सहित सवाई माधोपुर,
टोंक, बूंदी, बारां, जयपुर, चूरू, सीकर, भरतपुर, नागौर, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में कहीं- कहीं वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बीकानेर, सीकर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन दरअसल, पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश के पास कम वायुदाब क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। ऐसे में राजस्थान के पूर्वी इलाके और पश्चिम के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले 3-4 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।