scriptTiger death case: अब PCCF ने सोनहत रेंजर को किया सस्पेंड, सीसीएफ ने डिप्टी रेंजर समेत 2 को किया था निलंबित | Tiger death case: PCCF has suspended Sonhat Ranger | Patrika News
कोरीया

Tiger death case: अब PCCF ने सोनहत रेंजर को किया सस्पेंड, सीसीएफ ने डिप्टी रेंजर समेत 2 को किया था निलंबित

Tiger death case: कोरिया के जंगल में नदी किनारे 8 नवंबर को मिला था टाइगर का शव, रेंजर को सीसीएफ सरगुजा कार्यालय में किया गया अटैच

कोरीयाNov 13, 2024 / 07:29 pm

rampravesh vishwakarma

Tiger death case

Tiger dead body

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सोनहत वनपरिक्षेत्र के असीमांकित ऑरेंज एरिया में 8 नवंबर को नर बाघ (Tiger death case) का शव मिलने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है। इस मामले में सीसीएफ सरगुजा ने मंगलवार को डिप्टी रेंजर व बीटगार्ड को निलंबित किया था। अब पीसीसीएफ ने सोनहत रेंजर विनय कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया है।
पीसीसीएफ वी. श्रीनिवास राव के आदेश से निलंबन आदेश जारी किया गया है। इसमें उल्लेख है कि बाघ विचरण रत था। इसके बावजूद उसकी निगरानी और ग्रामीाों की जानमाल से क्षति से बचाव करने रेंजर सिंह ने कोई विशेष प्रयास नहीं किया और न ही अधीनस्थ अमले से समन्वय स्थापित कर बाघ के पगमार्क के आधार पर कोई प्रभावी कार्रवाई करना पाया है।
Tiger death case
CCF and other forest officers
मामले में सीसीएफ सरगुजा ने नोटिस (Tiger death case) जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं किया है। मामले में रेंजर विनय कुमार सिंह को निलंबित कर सीसीएफ सरगुजा अटैच कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Brutal murder: पत्नी की बेरहमी से हत्या: साड़ी से गला दबाया, सिर पर रेती से किया प्रहार, बेहोश हुई तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया डंडा

जहरखुरानी से मौत की जताई गई है आशंका

टाइगर की मौत (Tiger death case) के बाद हडक़ंप मचा हुआ है। मामले में गोमार्डा डॉग स्क्वायड, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और कोरिया वनमंडल की चार टीम छह दिन से अलग-अलग रामगढ़ क्षेत्र के जंगल में जांच कर रही है।
टीम भी टाइगर के पगमार्क के आधार पर मूवमेंट का पता लगा रही है। टाइगर के शव का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में जहरखुरानी से टाइगर की मौत की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें

Father donate kidney: 63 की उम्र में पिता ने अपनी किडनी देकर बचाई 39 वर्षीय बेटे की जान, दोनों हैं स्वस्थ

Tiger death case: यह है मामला

कोरिया वनमंडल के जंगल में 8 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे ग्रामीणों के माध्यम से वन रक्षक गरनई को बाघ का मृत शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। यह एरिया ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के किनारे स्थित है। जो कोरिया वनमंडल के बीट गरनई सर्किल रामगढ़ परिक्षेत्र सोनहत के असीमांकित वनक्षेत्र (ऑरेंज एरिया) में आता है।
Tiger death case
Tiger dead body
इसका कक्ष क्रमांक पी-196 है। मामले में घटना स्थल पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर की मौजूदगी में 4 वेटनरी ऑफिसर की टीम ने शव (Tiger death case) का पीएम कराने के बाद विसरा प्रिजर्व किया है।
मृत टाइगर के जरूरी अंगों (विसरा) को प्रिजर्व कर जांच कराने आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली यूपी) भेजा गया है। साथ ही विसरा की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। इसी सप्ताह पीएम रिपोर्ट मिलने की संभावना है।

Hindi News / Koria / Tiger death case: अब PCCF ने सोनहत रेंजर को किया सस्पेंड, सीसीएफ ने डिप्टी रेंजर समेत 2 को किया था निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो