scriptसीएससी से परेशान 7 हेडमास्टरों नेे कहा- हमें प्रभार से कर दें मुक्त, हम जूनियर शिक्षक के अंडर कर लेंगे काम | Teachers news: 7 headmasters said- make him free from Charge | Patrika News
कोरीया

सीएससी से परेशान 7 हेडमास्टरों नेे कहा- हमें प्रभार से कर दें मुक्त, हम जूनियर शिक्षक के अंडर कर लेंगे काम

Teachers news: प्रधान पाठकों ने शैक्षणिक समन्वयक के खिलाफ कलक्टर, जिला पंचायत सीईओ, डीईओ व बीईओ से की थी शिकायता, अभद्र व्यवहार (Misbehave) करने का लगाया है आरोप, डीइओ ने मांगी थी जांच रिपोर्ट

कोरीयाNov 03, 2022 / 09:08 pm

rampravesh vishwakarma

Teachers news

Nagpur school

बरबसपुर. Teachers news: नागपुर शैक्षणिक समन्वयक (सीएससी) कंचन सिंह के खिलाफ अभद्र व्यवहार व धमकी देने की शिकायत क्षेत्र के हेडमास्टरों ने कलक्टर, जिला पंचायत सीईओ, डीईओ व बीईओ से की थी। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज 7 हेडमास्टरों (Head masters) ने प्रभार से मुक्त होने बीईओ को पत्र सौंपा है। हेडमास्टरों का कहना है कि शैक्षणिक समन्वयक के रवैय्ये से हम इतने क्षुब्ध हैं कि कार्य करने में असमर्थ हैं, हम अपने जूनियर शिक्षक के अंडर में कार्य कर लेंगे।

मनेंद्रगढ़ बीईओ को सौंपे पत्र में हेडमास्टरों ने लिखा है कि ‘सीएससी के कार्य, अव्यवहारिक व असहयोगत्मक रवैये से क्षुब्ध और भयपूर्ण माहौल से मानसिक परेशानी के साथ ही तबीयत खराब होने लगी है। इसलिए मैं प्रभारी प्रधान पाठक का दायित्व निर्वहन करने में असमर्थ हूं। मुझे प्रधान पाठक के प्रभार से मुक्त किया जाए।मैं अपने से कनिष्ठ शिक्षक के अंडर में कार्य करने को तैयार हूं।’
गौरतलब है कि शालेय शिक्षक संघ कोरिया ने कलक्टर, जिला पंचायत सीईओ, डीईओ, डीएमसी व बीईओ मनेंद्रगढ़ को शिकायत पत्र सौपा था। पत्र में नागपुर संकुल समन्वयक पर अमर्यादित, अनावश्यक धमकी व कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था।
कई बार शिकायत के बाद भी शैक्षणिक समन्वयक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में डीईओ कोरिया ने बीईओ व एबीईओ मनेंद्रगढ़ को पत्र जारी कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी थी।

दिवाली में घर न जाकर नोएडा से सहेली के शहर आई थी एमपी की युवती, युवक के साथ घूमते कार दुर्घटना में मौत

इन हेडमास्टरों ने प्रभार से मुक्त करने की लगाई गुहार
– कृष्ण प्रताप सिंह, प्राथमिक शाला नागपुर
– नगमा जमाल, मिडिल स्कूल सरभोका
-कुमुद बाला श्रीवास्तव, मिडिल स्कूल नागपुर
-राजदेव राम भगत, प्राथमिक शाला सेमरा
-शंकर लाल साहू, प्राथमिक शाला सरभोका
-आशा किंडो, मिडिल स्कूल सेमरा
-बंशरूप सिंह, मिडिल स्कूल हर्रा

Hindi News / Koria / सीएससी से परेशान 7 हेडमास्टरों नेे कहा- हमें प्रभार से कर दें मुक्त, हम जूनियर शिक्षक के अंडर कर लेंगे काम

ट्रेंडिंग वीडियो