scriptछत्तीसगढ़ में धान खरीदने 2 सरकारी संस्थाएं, किसानों को ऐसे प्रति क्विंटल 540 रुपए का हो रहा नुकसान | Paddy price: 2 government organisations to buy paddy in Chhattisgarh | Patrika News
कोरीया

छत्तीसगढ़ में धान खरीदने 2 सरकारी संस्थाएं, किसानों को ऐसे प्रति क्विंटल 540 रुपए का हो रहा नुकसान

Paddy Price: धान का कटोरा (Dhaan ka katora) कहे जाने वाले राज्य में धान की अलग-अलग कीमत का मामला, हर क्विंटल में 453 रुपए का अंतर, इन किसानों (Farmers|) को प्रत्येक क्विंटल में 540 रुपए का होता है नुकसान,
 

कोरीयाApr 26, 2022 / 05:21 pm

rampravesh vishwakarma

Paddy price

Agriculture seed development corporation limited

योगेश चंद्रा.
बैकुंठपुर/बरबसपुर. धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदने दो संस्थाएं अधिकृत हैं और दोनों संस्थाओं की कीमत में 453 रुपए प्रति क्विंटल अंतर है। वहीं टेस्टिंग में फेल होने वाले किसानों को एक क्विंटल के पीछे 540 रुपए नुकसान होता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) और छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड धान खरीदने अधिकृत हैं। मार्कफेड में समर्थन मूल्य (Support price) पतला धान 1960 रुपए और मोटा धान 1940 रुपए निर्धारित है। मार्कफेड में धान बेचने वाले किसानों को समर्थन मूल्य के अलावा न्याय योजना से प्रति क्विंटल 2500 रुपए दिया जाता है। वहीं बीज निगम में 2393 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी हुई है।

वर्ष 2021-22 में पंजीकृत महज 83 किसान 12928 क्विंटल धान लेकर पहुंचे। इसमें सिर्फ 66 किसानों का 8405.4 क्विंटल पास हुआ है। जिन्हें 2393 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान हुआ है। वहीं 17 किसानों का धान टेस्टिंग में फेल होने के बाद 4522.6 क्विंटल को 1940 रुपए के हिसाब से भुगतान कर दिया गया है। टेस्टिंग सहित अन्य प्रक्रिया में किसानों को 540 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से नुकसान हुआ है। इसलिए बीज निगम में गिनती के 105 किसान पंजीकृत हैं।

मार्कफेड में कीमत कम, न्याय योजना से बढ़ जाती है
मार्कफेड में समर्थन मूल्य पतला धान 1960 रुपए और मोटा धान 1940 रुपए और बीज निगम में धान की कीमत 2393 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। जिसमें 453 रुपए का अंतर है। हालाकि मार्कफेड में न्याय योजना जोडक़र 2500 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान होता है।
इससे बीज निगम के मुकाबले मार्कफेड की कीमत बढ़ जाती है। इसलिए बीज निगम में धान बेचने गिनती के किसान पहुंचते हैं। वहीं मार्कफेड के माध्यम से वर्ष 2021-22 में 28304 पंजीकृत किसान से 140092.68 मीट्रिक धान खरीदी हुई है।

हर साल निर्धारित होती है धान की कीमत
हर साल धान की कीमत निर्धारित होती है। वर्ष 2021-22 में 2393 रुपए प्रति क्ंिवटल निर्धारित है। वहीं जिनका धान टेस्टिंग में फेल होता है, उस किसानों को प्रति क्विंटल 1960 रुपए के हिसाब से भुगतान होता है। बीज निगम में वर्ष 2020-21 में 2263 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित थी।
चंद्रप्रकाश मिश्रा, प्रभारी छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड बैकुंठपुर

Hindi News / Koria / छत्तीसगढ़ में धान खरीदने 2 सरकारी संस्थाएं, किसानों को ऐसे प्रति क्विंटल 540 रुपए का हो रहा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो