scriptखाते में नहीं आया महतारी वंदन योजना का पैसा तो तुरंत करें ये काम, आसानी से मिलेंगे 1000 रूपए | Mahtari Vandan Yojana money not come into account,do work immediately | Patrika News
कोरीया

खाते में नहीं आया महतारी वंदन योजना का पैसा तो तुरंत करें ये काम, आसानी से मिलेंगे 1000 रूपए

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना से कोरिया-एमसीबी की 1.62 लाख महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा होने के बाद निकालने बैंक पहुंचने लगी हैं।

कोरीयाMar 12, 2024 / 04:16 pm

Kanakdurga jha

Mahtari Vandan Yojana
Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना से कोरिया-एमसीबी की 1.62 लाख महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा होने के बाद निकालने बैंक पहुंचने लगी हैं। सोमवार को बैकुंठपुर के कई बैंक में भी लगी रही। वहीं कई महिलाओं के खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है, जो बैंक का चक्कर लगा रही हैं। हालांकि महिला एवं बाल विकास ने पैसे नहीं आने पर टो फ्री नंबर से बात करने की बात कही है।
Mahtari Vandan Scheme : जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने एक दिन पहले वर्चुअली महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया था। इस दौरान बटन दबाकर महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा कराए गए हैं। बटन दबाने के साथ ही अधिकांश महिलाओं के बैंक खाते में पैसा जमा हुआ। लेकिन कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है। जो बैंक का चक्कर लगा रही हैं।
यह भी पढ़ें

सफेद रंग के डिजायर में लड़के कर रहे थे घिनौनी हरकत, समान देखकर पुलिस के उड़े होश… गिरफ्तार



Mahtari Vandan Scheme : मामले में महिला एवं बाल विकास का कहना है कि किसी माता-बहन के खाते में पैसा नहीं आया है तो चिंता करने की बात नहीं है। वे अपनी समस्या टोल फ्री नंबर या हेल्प डेस्क नंबर +91771-2220006 पर संपर्क कर बता सकती हैं। फिलहाल योजना के दूसरे दिन विवाहित महिलाएं मोबाइल मैसेज देखती रहीं और बैंक में पूछताछ की। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, वार्ड पार्षद से जानकारी ली, लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं बता पाए।

Hindi News / Koria / खाते में नहीं आया महतारी वंदन योजना का पैसा तो तुरंत करें ये काम, आसानी से मिलेंगे 1000 रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो