scriptअंतरराज्यीय अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह के बोलेरो में मिली 2.60 लाख की शराब, 4 गिरफ्तार | Interstate liquor smugglers: 4 Interstate liquor smugglers arrested | Patrika News
कोरीया

अंतरराज्यीय अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह के बोलेरो में मिली 2.60 लाख की शराब, 4 गिरफ्तार

Interstate liquor smugglers: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 40 पेटी अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में खपाने की थी तैयारी, मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमों ने की घेराबंदी, आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने न्यायालय (Court) में किया पेश, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

कोरीयाOct 22, 2021 / 10:25 pm

rampravesh vishwakarma

Liquor smuggling

Interstate liquor smugglers arrested

मनेंद्रगढ़। Interstate Liquor Smugglers: मध्यप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर कोरिया में खपाने की कोशिश करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है। ४० पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत 2 लाख 60 हजार जबकि बोलेरो की कीमत 12 लाख बताई जा रही है।

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-65 बीबी 0589 से जनकपुर, मनेन्द्रगढ़ मार्ग से होकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है।
इस मामले से एसपी संतोष सिंह को अवगत कराया गया और एएसपी मधुलिका सिंह के निर्देश पर आरोपियों की घेराबंदी करने टीम भेजी गई। आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही व गाड़ी की तलाशी लेने पर 40 पेटी अंग्रेजी शराब शराब कुल 360 लीटर, एक बोलेरो वाहन सहित कुल 14 लाख 60 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, आरएन गुप्ता, इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राजेश कुमार, भूपेन्द्र यादव व पुरूषोत्तम बघेल शामिल थे।

दीपावली से एक रात पहले पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी 6 लाख की शराब, पिता-पुत्र को भेजा जेल

ये हैं आरोपी
1. संजीत श्रीवास्तव पिता कृष्ण मुरारी उर्फ श्याम सुन्दर श्रीवास्तव (39) निवासी केशवाही शराब भट्टी दुकान थाना बुढार जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश।
2. प्रेम सिंह पिता इन्द्रमान सिंह (42) निवासी जमुनिया थाना बुढ़ार शहडोल मध्यप्रदेश।
3. अर्पित सिंह परिहार पिता विनय बहादुर सिंह परिवार (23) निवासी ग्राम केशवाही थाना बुढार शहडोल मध्यप्रदेश।
4. मुकेश कुमार प्रजापति पिता श्रीराम कुमार प्रजापति (25) निवासी धनौरा केशवाही थाना बुढार मध्यप्रदेश।

50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब का मालिक व साथी लॉज से गिरफ्तार, ट्रक छोडक़र भागा ड्राइवर इंदौर से पकड़ा गया


ग्राम पेण्ड्री तिराहे पर घेराबंदी कर पकड़ा गया
मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई करने भेजी गई। इस दौरान ग्राम पेण्ड्री तिराहा मनेन्द्रगढ़ से जनकपुर मार्ग मुखबीर के बताए स्थल पर घेराबंदी की।
सघन जांच अभियान के दौरान संदेही व्यक्तियों के वाहन को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य काफी दिनों से शराब की तस्करी करने की तैयारी कर रहे थे।
गौरतलब है कि सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के रास्ते से आए दिन शराब, गांजा, नशीली दवाई सहित अन्य नशीले पदार्थों का परिवहन करने की शिकायत मिलती रहती है। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वनांचल क्षेत्र जनकपुर, कोटाडोल, केल्हारी सहित अन्य बार्डर वाले रास्ते का उपयोग करते हैं।

Hindi News / Koria / अंतरराज्यीय अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह के बोलेरो में मिली 2.60 लाख की शराब, 4 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो