कोरिया जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर ग्राम पंचायत केराबहरा है। यह पंचायत जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में पड़ता है। यहां की जनसंख्या 1000 है। पंचायत के वार्ड क्रमांक-6 हरिजनपारा की जनसंख्या 57 है। उस मोहल्ले में एक ही परिवार के सदस्य छोटे-छोटे 14 परिवार में बंट गए हैं।
संतोष कुर्रे (30) ने बताया कि सिरदर्द होने के कारण डॉक्टर से चेकअप कराया हूं। पहले ठीक से दिखाई देता था, लेकिन दोंनों आंख का ऑपरेशन होने के बाद 10 फीट दूर तक ठीक से नहीं देख पाता हूं।
परिवार की मुखिया कैरीबाई थी पीडि़त
दशकों पहले ग्रामीण बंटू व कैरीबाई का विवाह हुआ और दंपती के 6 बेटा व 4 बेटी हैं। माता कैरीबाई ग्लूकोमा से पीडि़त थीं। इससे पीढ़ी दर पीढ़ी वंशानुगत बीमारी से ग्रसित होने लगी है। वर्तमान में 3 ग्रामीण संतोष, जगतपाल, जमकुंवर के आंखों की रौशनी चली गई है। जबकि श्यामलाल, शोभाराम, कंतलिया, सुदिया की एक-एक आंख की रौशनी चली गई है।
– संतोष कुर्रे (30) पीडि़त -चार सदस्य
– जमकुंवर (45) पीडि़त -दो सदस्य
– जगतपाल (35) पीडि़त -पांच सदस्य
-छोटेलाल (32) पीडि़त -दो सदस्य
– सुरेश कुमार (28)लक्षण -पांच सदस्य
– चंदिया (22) लक्षण -पांच सदस्य
– राजू (20) लक्षण -चार सदस्य
– श्यामलाल (28) पीडित -पांच सदस्य
– शोभाराम (55) पीडि़त -दो सदस्य
– गंभीर साय (50)पीडि़त -छह सदस्य
– डूकेराम (40) लक्षण -आठ सदस्य
– कंतलिया (36) पीडि़त -तीन सदस्य
– सुदिया (40) पीडि़त -चार सदस्य
– नर्बदिया (58) लक्षण -दो सदस्य
टीम गई थी गांव, सरकारी खर्च पर कराया जाएगा इलाज
नेत्र व कुष्ठ विशेषज्ञ की टीम ग्राम केराबहरा गई थी। एक-एक ग्रामीण का सर्वे व चेकअप कराया गया है। नेत्र विशेषज्ञ की टीम उनका इलाज करेगी और लांगटाइम तक नि:शुल्क दवाइयां चलाएंगे। जिनको ऑपरेशन कराने की जरूरत होगी, रायपुर में सरकारी खर्च पर ऑपरेशन कराया जाएगा।
डॉ. रामेश्वर शर्मा, सीएमएचओ कोरिया
सारी मेडिकल सुविधाएं देंगे
उस गांव की जानकारी मुझसे साझा करें। तत्काल मेडिकल टीम (Medical Team) भेजी जाएगी। पीडि़त ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच होगी और उपचार कराया जाएगा। कोरिया से लेकर रायपुर तक मेडिकल की सारी सुविधाएं दी जाएगी।
टीएस सिंहदेव, मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़