कोरीया

fake marksheet: भरतपुर block में 10वीं-12वीं की फर्जी मार्कशीट बांटी, रोजगार पंजीयन नहीं हुआ, बच्चे थाने पहुंचे

एसडीएम व थाने में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार.

कोरीयाDec 04, 2022 / 07:27 pm

Yogesh Chandra

fake marksheet: भरतपुर block में 10वीं-12वीं की फर्जी मार्कशीट बांटी, रोजगार पंजीयन नहीं हुआ, बच्चे थाने पहुंचे




बैकुंठपुर। वनांचल ब्लॉक भरतपुर में ग्रामीण बच्चों को झांसा देकर हरियाणा की फर्जी १०वीं-१२वीं की अंकसूची और कम्प्यूटर डिग्री-डिप्लोमा बांटने के मामले में एसडीएम व थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। भरतपुर ब्लॉक में करीब ३०० से अधिक ग्रामीण बच्चों को फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बांटने का अनुमान लगाया गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नेतृत्व में पीडि़त बच्चे शिकायत करने पहुंचे हैं। शिकायत पत्र सौंपकर बताया कि एक कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान एकेडमी खुला है। जिसका किसी विश्वविद्यालय से अध्ययन केंद्र के रूप में मान्यता नहीं है। बावजूद एकेडमी के सामने बोर्ड पर डॉ सीवी रमन विवि बिलासपुर औ रविंद्र नाथ टैगोर विवि भोपाल से संबंध लिखा हुआ है। जबकि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के बाहर के विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र खोलने की अनुमति नहीं दी है। सिर्फ राज्य से बाहर केंद्रीय विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र छत्तीसगढ़ में खोलने की अनुमति है। बावजूद कम्प्यूटर एकेडमी ने ग्रामीण बच्चों को भ्रमित कर दाखिला दिया। उस संस्थान से पास होने के बाद रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं हो रहा है। क्योंकि कम्प्यूटर एकेडमी को किसी विश्वविद्यालय से अध्ययन केंद्र के रूप में मान्यता नहीं मिली है। मामले में बड़ी संख्या में बच्चों ने एसडीएम व थाना में शिकायत कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने गुहार लगाई है।

कम्प्यूटर के साथ पैरामेडिकल कोर्स चलाने का दावा, दाखिला कराया
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु उपाध्याय ने बताया कि कम्प्यूटर एकेडमी में डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए सहित पैरामेडिकल कोर्स संचालित करने का बोर्ड लगाया है। जिससे ग्रामीण अंचल के भोलेभाले बच्चे दाखिला लेते हैं और पास होने के बाद रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं होता है। वहीं दाखिला के समय बच्चों के १०वी-१२वीं का ओरिजनल मार्कशीट रख लेता है।

अखिल भारतीय हरियाणा बोर्ड की १०वीं-१२वीं की अंकसूची बांटी
कम्प्यूटर एकेडमी संचालक ने पैसा लेकर भरतपुर ब्लॉक के भोलेभाले बच्चों को अखिल भारतीय हरियाणा बोर्ड की १०वीं-१२वीं की अंकसूची बांटी है। जबकि अखिल भारतीय हरियाणा बोर्ड नाम से हरियाणा राज्य में संचालित नहीं है। ठगे गए बच्चे १०वीं-१२वीं की अंकसूची लेकर रोजगार कार्यालय पंजीयन कराने गए तो अमान्य कर दिया गया। जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चे काफी परेशान हैं।

आपके माध्यम से जानकारी मिली है। अगर कोई भी संस्था झांसा देकर दूसरे राज्य के फर्जी बोर्ड की १०वीं-१२वीं की अंकसूची बांट रही है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अजय मिश्रा, ओएसडी शिक्षा एमसीबी

Hindi News / Koria / fake marksheet: भरतपुर block में 10वीं-12वीं की फर्जी मार्कशीट बांटी, रोजगार पंजीयन नहीं हुआ, बच्चे थाने पहुंचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.