scriptप्रभारी सीईओ की नींद खुली तो रेस्ट हाउस के बाहर खड़ी थी ईडी की टीम, पूछताछ के बाद ले गई रायपुर | ED raid: ED team took away the CEO in-charge as soon as he woke up | Patrika News
कोरीया

प्रभारी सीईओ की नींद खुली तो रेस्ट हाउस के बाहर खड़ी थी ईडी की टीम, पूछताछ के बाद ले गई रायपुर

ED raid: जनपद पंचायत बैकुंठपुर के प्रभारी सीईओ को ईडी कार सहित अपने साथ लेकर रवाना हो गई रायपुर, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन के रेस्ट हाउस में रह रहे थे सीईओ

कोरीयाMar 01, 2024 / 07:29 pm

rampravesh vishwakarma

ED raid

ED raid in CEO rest house

बैकुंठपुर. ED raid: जनपद पंचायत बैकुंठपुर प्रभारी सीईओ (मंडल संयोजक) राधेश्याम मिर्झा ने पिछले 3 महीने से पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन रेस्ट हाउस में डेरा जमा रखा था। शुक्रवार को सुबह जब उनकी नींद खुली तो सामने ईडी की टीम खड़ी थी। ईडी की छापामार कार्रवाई की खबर मिलने के बाद जिले में हडक़ंप मच गया। 8 घंटे तक पूछताछ व कार्रवाई के बाद टीम उन्हें अपने साथ रायपुर ले गई।

गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में शुक्रवार की तडक़े ईडी की दो गाड़ी में 7-9 सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने रेस्ट हाउस के बाउंड्रीवाल के गेट में ताला जड़ दिया और पूछताछ शुरू की।
शाम तक कार्रवाई चली। प्रभारी जनपद सीईओ मिर्झा कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद में करीब 3 साल तक पदस्थ थे। वे वर्तमान में करीब एक साल से कोरिया के सोनहत जनपद, फिर बैकुंठपुर जनपद में कार्यरत थे।
ED raid
उनका हाल ही में सूरजपुर तबादला हुआ है। ऐसी चर्चा है कि कुछ शिकायतों और डीएमएफ फंड में अनियमियता को लेकर छापेमार कार्रवाई की गई है।

ED raid: अंबिकापुर के व्यवसायी व सप्लायर के मकान में ईडी का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज


सीईओ को लेकर टीम रायपुर रवाना
कार्रवाई के दौरान रेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी। ईडी की टीम पूछताछ के बाद दोपहर करीब ३ बजे प्रभारी सीईओ को कार सहित लेकर रायपुर रवाना हो गई।

Hindi News / Koria / प्रभारी सीईओ की नींद खुली तो रेस्ट हाउस के बाहर खड़ी थी ईडी की टीम, पूछताछ के बाद ले गई रायपुर

ट्रेंडिंग वीडियो