मध्यप्रदेश के ग्राम केशवाही, जिला शहडोल के 6 दोस्त शनिवार को पिकनिक (Picnic) मनाने रमदहा जलप्रपात आए थे। इस दौरान मौज-मस्ती करते समय अचानक सौरभ कंवर पिता कमलेश सिंह (18) का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना शाम करीब 4.30 बजे हुई थी।
इसी जलप्रपात में जून 2017 में मामा-भांजे की डूबने से हुई थी मौत
21 जून 2017 को रामप्रताप गुप्ता (35) अपने परिवार सहित दर्जनभर लोगों को साथ लेकर जनकपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य भोजन पकाने में व्यस्त थे और कुछ सदस्य नदी में नहाने गए थे। दोपहर करीब 3 बजे नहाते समय उसका भांजा सुमित गुप्ता (22) अचानक गहरे पानी में डूबने लगा था।
सालभर पहले बगनच्चा जलप्रपात में एक ही परिवार के डूबे थे 4 सदस्य
23 जुलाई 2019 को मनेंद्रगढ़ केल्हारी क्षेत्र के बगनच्चा जलप्रपात में एक ही परिवार के चार सदस्य की डूबने से मौत हो गई थी। जौनपुर शाहगंज निवासी मोहम्मद ताहिर अपनी पत्नी साइना के साथ मनेंद्रगढ़ अपने ससुराल आए थे।
दिनभर तलाश के बाद भी नहीं मिला शव
रमदहा जलप्रपात में युवक शनिवार शाम करीब 4.30 बजे डूब गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शव नहीं मिलने के बाद रातभर जवानों को तैनात किया गया था। वहीं सुबह बैकुंठपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। इससे सुबह से शाम तक शव खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन शाम 5 बजे तक शव नहीं मिल पाया है।
तेजनाथ सिंह, थाना प्रभारी कोटाडोल
रेत में दबा हो सकता है शव
हमारी टीम ने सुबह से शाम तक जलप्रपात के हिस्से में तलाशी की है, लेकिन बरामद नहीं किया जा सका है। शव के बहने का भी कोई चांस नहीं है। संभवत: रेत में शव दबा हो सकता है।
शेखर नारायण बोड़वरकर, कमांडेंट नगर सेना एवं इमरजेंसी सर्विसेस बैकुंठपुर