केन्द्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने एक खास तरह का मोबाइल फोन एप्प बनाया है। इस एप्प की मदद से आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30-40 मिनट पहले मोबाइल फोन उपयोगकर्ता को चेतावनी मिलेगी। मोबाइल एप्प का नाम दामिनी (Damini app) है, जिससे बिजली गिरने के पहले चेतावनी और इससे बचाव की भी जानकारी मिलेगी।
प्राकृतिक आपदा है आकाशीय बिजली गिरना
आकाशीय बिजली (वज्रपात) एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जो मानव जाति के साथ-साथ पशुओं के लिए भी घातक है। हर साल वज्रपात की बड़ी संख्या में घटनाएं होती है। हाल के वर्षों में आकाशीय बिजली को अन्य सभी प्राकृतिक आपदाओं की तुलना में सबसे अधिक जानलेवा माना गया है। (Damini app)
मोबाइल एप्प में 20 किमी के दायरे में वज्रपात की मिलेगी चेतावनी
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना, जिला कृषि मौसम इकाई कृषि विज्ञान केन्द्र बैकुंठपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक पीआर बोबड़े ने बताया कि मोबाइल एप्प दामिनी को एंड्राइड फोन उपयोगकर्ता आसानी से गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हंै। जिसमें रजिस्टर करने के बाद लोकेशन एंट्री करनी होगी।
सभी को डाउनलोड करना चाहिए ये एप्प
दामिनी एप्प की मदद से कोरिया के लोगों को आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। इस एप्प को सभी लोगों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए।
आरएस राजपूत, प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र सलका बैकुंठपुर