26 जनवरी को एमसीबी जिले के ग्राम छिपछिपी निवासी मोहर सिंह ने थाना झगराखांड में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि उसके पुत्र दुर्गा सिंह का शव नउवानाला सरइझोथा नारायणपुर चट्टान के ऊपर खून से लथपथ पड़ा है। मामले में प्रथमदृष्टया हत्या का अंदेशा होने पर धारा 302 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
एएसपी निमेश बरैया, एसडीओपी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान झगराखांड, लेदरी, मनेन्द्रगढ़ में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। साइबर सेल टीम की मदद से काल डिटेल व मृतक के बैंक खातों का विवरण, एटीएम फुटेज की जांच की गई। मृतक ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता था।
इस प्रकरण में पैसों का लेन-देन को लेकर हत्या का संदेह जताया गया। मामले में संदेही शिवनारायण पिता राय सिंह उर्फ राम सिंह (39) ग्राम कासबहरा बेलझरिया थाना मरवाही जिला जीपीएम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
बिना काम कराए शासन को लाखों रुपए की चपत लगाने वाला कार्यक्रम अधिकारी राजधानी से गिरफ्तार
गाड़ी की किश्त पटाने 15 हजार रुपए दिए थे उधारमृतक दुर्गा सिंह को अक्टूबर 2022 में उसकी गाड़ी का किस्त पटाने 15000 रुपए उधार दिया था। पैसा वापस मांगने पर मृतक हमेशा टाल-मटोल करता था। आरोपी को 28 जनवरी को भांजी की शादी के लिए पैसे की आवश्यकता थी। 25 जनवरी की सुबह मृतक से पैसा मांंगने गया था लेकिन उसने पुन: मामला टाल दिया था।
Video Story: दलेर मेंहदी ने ‘तुनक-तुनक, तुन…’ गाने पर कलक्टर, आईजी और एसपी को नचाया
घर से टांगी लेकर हत्या करने निकला था आरोपीआरोपी ने पुलिस को बताया उधार नहीं लौटाने पर उसने प्लान बनाया कि शाम को पैसा नहीं देगा तो उसकी हत्या कर देगा। आरोपी शाम लगभग 6 बजे अपनी बाइक सीजी 13 एडी-6187 में घर से टांगी लेकर नारायणपुर आया। दुर्गा से पैसा मांगने पर उसने नउवानार नाला के पास चट्टान में मिलने तथा शराब लेकर आने कहा।
शाम लगभग 7.30 बजे आरोपी के पास नउवानार नाला के चट्टान में दुर्गा सिंह पहुंचा। पैसे मांगने पर मृतक ने देने से इनकार कर दिया। इससे क्रोधित होकर बाइक से टांगी निकाल कर तीन-चार बार उसके सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी दिपेश सैनी, एलसी कश्यप व जीवन दीपक मिंज समेत अन्य शामिल थे।