विशेष लोक अभियोजक जीएस राय ने बताया कि आरोपी 23 वर्षीय आरोपी युवक का नाबालिग पीडि़ता के घर आना-जाना करता था। वह पीडि़ता से कहता था कि वह उससे प्यार करता है तथा शादी करना चाहता है।
भगा ले गया था मध्यप्रदेश
27 सितंबर 2020 को आरोपी ने पीडि़ता को फोन कर घर के बाहर बुलाया और शादी का झांसा देकर शहडोल मध्यप्रदेश भगा ले गया। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363, 366, 376(2)(ढ) व अधिनियम की धारा 4,6 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने दी 20 साल सश्रम कारावास की सजा
मामले में अपर सत्र न्यायालय मनेंद्रगढ़ ने आरोपी को धारा 363 में 2 साल सश्रम, धारा 366 में 5 साल सश्रम, धारा 6 में 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।