अविभाजित कोरिया के 2 विधानसभा का नए सिरे से परिसीमन के बाद वर्ष 2008 में नया विधानसभा सीट भरतपुर-सोनहत अस्तित्व में आई थी। यहां के शेराडांड़ को भी मतदान केंद्र बनाया गया है। वर्ष 2008 में यहां सिर्फ 2 मतदाता थे। जबकि विस चुनाव-2013 में तीन, 2018 में चार थे, इस विधानसभा चुनाव में 5 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोरिया जिला के वनांचल विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम शेराडांड़ है,
-सिंगारो बाई चेरवा/राम प्रसाद
-राम प्रसाद/देवराज चेरवा
-महिलपाल राम रौतिया/मुटुर राम रौतिया
-सुमित्रा/दशरू
-दशरू अहिंद/कबूर
मतदान कराने ट्रैक्टर से जाती है वोटिंग पार्टी
शेराडांड़ मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टी मतदान कराने ट्रैक्टर से ही पहुंच पाती है। ग्राम पंचायत चंदहा से करीब 5 किलोमीटर दूर बीहड़ जंगल के बीच ग्राम शेराडांड़ बसा हुआ है। पहाड़ी व पगडंडीनुमा रास्ते से होकर मुडक़ी नदी को पार करने के बाद गांव पहुंच पाते हैं। वहीं नदी के दोनों ओर करीब एक-एक किलोमीटर दूरी तक रास्ता बहुत ही खराब है।
इस बार पक्के भवन में होगा मतदान केंद्र
सोनहत विकासखंड में ग्राम शेराडांड़ है। इस साल गांव में एक पक्का मकान बन गया है। उसी भवन को मतदान केंद्र बनाना प्रस्तावित है।
प्रतीक जायसवाल, तहसीलदार सोनहत