scriptCG Phase Second Voting: मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े रहे कलेक्टर, बोले- मेरी बारी आएगी तब ही करूंगा वोटिंग | CG Phase Second Voting: Collector stood in line with voters | Patrika News
कोरीया

CG Phase Second Voting: मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े रहे कलेक्टर, बोले- मेरी बारी आएगी तब ही करूंगा वोटिंग

CG Phase Second Voting: लाइन में खड़े मतदाता कलेक्टर से आगे आकर मतदान करने का किया आग्रह लेकिन उन्होंने अपनी बारी आने का किया इंतजार, कलेक्टर ने दिव्यांग बुजुर्ग महिला मतदाता का वोट डालने केंद्र तक आने के लिए जताया आभार

कोरीयाNov 17, 2023 / 09:06 pm

rampravesh vishwakarma

CG Second phase voting

Koria collector with wife

बैकुंठपुर. CG Phase Second Voting: विधानसभा चुनाव में कलेक्टर-एसपी से लेकर अन्य अधिकारियों व प्रत्याशियों ने वोटिंग की। अधिकांश अधिकारियों ने लाइन में खड़े होकर मतदान किया। इसी कड़ी में कोरिया जिले के कलेक्टर विनय लंगेह मतदान करने लाइन लगे थे। उनके सामने ग्रामीण हरिनन्दन भी लाइन में खड़े थे। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि आप आगे आ जाइए। तब कलेक्टर ने उन्हें कहा कि मेरी बारी आने पर ही मतदान करने जाऊंगा।

इस दौरान कलेक्टर ने दिव्यांग महिला मतदाता रैमून बाई से कहा, आपका बहुत धन्यवाद, आप वोट डालने यहां तक आई हैं। आप युवाओं के लिए मिसाल हैं। रैमून बाई व्हीलचेयर के सहारे मतदान करने पहुंची थीं। कलेक्टर की पत्नी एकता सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें।
उन्होंने युवाओं से कहा कि स्वंय व अपने परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं वोट डालने के बाद कलेक्टर ने सेल्फी ली और कहा कि मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब आपकी बारी है। आज अपना बहुमूल्य समय निकालकर मतदान करें और इस महापर्व का साक्षी बनें।

वोटिंग करने गए युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला, मतदान केंद्र के नजदीक पहुंच गया था हाथी


सोनहत के तीन मतदान केंद्र में 100 प्रतिशत मतदान
विधानसभा क्रमांक-01 भरतपुर सोनहत (आंशिक) के तीन मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सोनहत विकासखंड के ग्राम शेराडांड़, कांटो, रेवला मतदान केंद्र शामिल हैं। ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया।
CG Phase Second Voting: मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े रहे कलेक्टर, बोले- मेरी बारी आएगी तब ही करूंगा वोटिंग
कलेक्टर ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त जताया और कहा कि दूरस्थ वनांचल के मतदाताओं ने अपने अधिकार का सही उपयोग किया है। विधानसभा क्रमांक-01 भरतपुर सोनहत के मतदान केन्द्र क्रमांक 139 कांटो, क्रमांक 143 शेराडांड में 100 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं क्रमांक 134 जनौरा में 98 प्रतिशत, क्रमांक 162 रेवला में 100 प्रतिशत, क्रमांक 254 कछुुआखोह में 98.22 प्रतिशत, क्रमांक 164 छिंगुरा में 93.79 प्रतिशत, क्रमांक 213 केवराबहरा में 97.96 प्रतिशत, क्रमांक 228 दहियाडांड़ में 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

Hindi News/ Koria / CG Phase Second Voting: मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े रहे कलेक्टर, बोले- मेरी बारी आएगी तब ही करूंगा वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो