scriptBreaking : स्कूल की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, छात्रावास में रहकर नाबालिग युवती बनी मां… बलात्कार का केस दर्ज | Breaking : student birth child, minor girl becomes mother in hostel | Patrika News
कोरीया

Breaking : स्कूल की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, छात्रावास में रहकर नाबालिग युवती बनी मां… बलात्कार का केस दर्ज

Breaking News : कोरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूली छात्रा ने एक नवजात को जन्म दिया।

कोरीयाMar 01, 2024 / 11:40 am

Kanakdurga jha

minor_girl_becomes_mother.jpg
Breaking News : कोरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूली छात्रा ने एक नवजात को जन्म दिया। सोनहत के छात्रावास में रहने वाली छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद नाबालिग छात्रा ने उसे घर के पीछे ही दफना दिया। (chhattisgarh breaking) पुलिस ने नवजात बच्चे का शव बरामद कर लिया है। (big breaking)
यह भी पढ़ें

14 साल की नाबालिग को मौसा से हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर दरिंदे ने किया बलात्कार, बच्ची की हालत देख मां के उड़े होश




Minor Girl Becomes Mother : बता दें की, मामले में पुलिस ने बलात्कार की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। (big breaking) नवजात को जन्म देने वाली छात्रा सोनहत के ही एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती हैं। (breaking news) वहीं बच्चे को जन्म देने के बाद उसने नवजात को दफना दिया। (breaking news) मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर लिया है। (koria breaking) आगे की कार्रवाई जारी है। (big breaking) हलांकि मामले में पुलिस छात्रा से और उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। (big breaking)

Hindi News / Koria / Breaking : स्कूल की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, छात्रावास में रहकर नाबालिग युवती बनी मां… बलात्कार का केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो