script3rd Phase Voting 2024: छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां 1 घंटे के भीतर ही हो गई 100 प्रतिशत वोटिंग | 3rd Phase Voting 2024: The smallest polling station in Chhattisgarh, where 100 percent voting took place within 1 hour | Patrika News
कोरीया

3rd Phase Voting 2024: छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां 1 घंटे के भीतर ही हो गई 100 प्रतिशत वोटिंग

0 कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है यह मतदान केंद्र, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यहां के सभी मतदाताओं ने कर दिया मतदान

कोरीयाMay 07, 2024 / 11:32 am

rampravesh vishwakarma

Chhattisgarh smallest polling booth sheradand
बैकुंठपुर. छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे मतदान केंद्र में वोटिंग शुरु होते ही 1 घंटे के भीतर ही 100 प्रतिशत मतदान हो गया। इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या मात्र 5 ही है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। यह मतदान केंद्र कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम शेराडांड़ मतदान केंद्र क्रमांक 143 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गई है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में बाकी बची 7 सीटों में आज मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक राज्य में 20 प्रतिशत के आस-पास ही वोटिंग हुई है।
लेकिन छत्तीसगढ़ का शेराडांड़ ऐसा मतदान केंद्र है जहां शुरुआती 1 घंटे में ही 100 प्रतिशत मतदान हो गया। यहां सिर्फ 5 ही मतदाता हैं। वर्ष 2009 में यहां 2, वर्ष 2013 में 3 जबकि वर्ष 2018 में 4 मतदाता थे। सुबह 7 बजते ही पांचों मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया।
Chhattisgarh smallest polling booth sheradand where 100 percent voting

शेराडांड़ के 5 मतदाताओं के ये हैं नाम

-सिंगारो बाई चेरवा पति राम प्रसाद
-राम प्रसाद पिता देवराज चेरवा
-दशरू अहिंद पिता कबूर
-सुमित्रा पति दशरू
-महिपाल राम रौतिया पिता मुटुर राम रौतिया

कांटो में हैं सिर्फ 12 मतदाता

शेराडांड़ की तरह ही कोरिया जिले में दूसरा सबसे छोटा मतदान केंद्र कांटो है। यहां सिर्फ 12 मतदाता हैं। इनमें 7 पुरुष व 5 महिला वोटर हैं।

Hindi News / Koria / 3rd Phase Voting 2024: छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां 1 घंटे के भीतर ही हो गई 100 प्रतिशत वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो