scriptCG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की कर दी हत्या, पत्थर से बांधकर डेम में फेंक दिया लाश | Wife murdered on suspicion of character | Patrika News
कोरबा

CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की कर दी हत्या, पत्थर से बांधकर डेम में फेंक दिया लाश

CG Crime: अंधेरे में साइकिल में लाश बांधकर गांव के पास भीमसेनिया जंगल के पास डेम में पहुंचा, जहां पत्थर बांधकर लाश को पानी में फेंक आया। प्लानिंग के अनुसार उसने पाली थाना पहुंचकर वहां पत्नी के रात में घर से लापता होने की सूचना दी।

कोरबाDec 06, 2024 / 06:13 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: बुधवार को भीमसेनिया डेम में मिली महिला की लाश मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया। महिला की हत्या उसके ही पति ने चरित्र शंका को लेकर की थी और पुलिस से बचने के लिए खुद ही थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पत्नी को ढुंढने का नाटक कर रहा था। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Breaking News: मेरे पिता को छोड़ दो… मासूम बेटी की गुहार से भी नहीं पसीजा नक्सलियों का दिल, BJP कार्यकर्ता की हत्या कर फेंका पर्चा

पुलिस ने बताया कि घटना 4 दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव की है। उमाशंकर 35 वर्ष ने लगभग 12 साल पहले ईश्वरी 32 के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक 11 साल का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, उमाशंकर अपनी पत्नी ईश्वरी बाई के चरित्र पर शंका करता था। इस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 4 दिन पहले फिर से विवाद हुआ तो गुस्से में आकर पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए क्राइम सीरियल के आधार पर प्लानिंग की।
वह रात के अंधेरे में साइकिल में लाश बांधकर गांव के पास भीमसेनिया जंगल के पास डेम में पहुंचा, जहां पत्थर बांधकर लाश को पानी में फेंक आया। प्लानिंग के अनुसार उसने पाली थाना पहुंचकर वहां पत्नी के रात में घर से लापता (गुमशुदा) होने की सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी इसी दौरान पति ईश्वर के गतिविधियों पर संदेह हुआ।
पति से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। बार-बार बदलते बयान से पुलिस को उसपर संदेह गहरा गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तालाब में सर्चिंग करवाते हुए बुधवार को लापता महिला की लाश बरामद की गई। जिसके बाद मामले में आरोपी पति ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News / Korba / CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की कर दी हत्या, पत्थर से बांधकर डेम में फेंक दिया लाश

ट्रेंडिंग वीडियो