पहले कोरोना टीका का दबाव और मेन पावर की कमी
कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की सुरक्षा और मेन पावर की कमी की वजह से एसईसीएल हॉस्पिटल में बच्चों का टीकाकरण बंद कर दिया गया था। तब से अभी तक कोरोना टीका पर जोर दिया गया, लेकिन शिशुओं के टीकाकारण को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। समय पर शिशुओं को टीका नहीं लगवाने से संक्रामक रोग से ग्रसित हो सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध नहीं करा रहा टीका व स्टॉफ
बताया जा रहा है कि पुरानी व्यवस्था के अनुसार एसईसीएल हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जगह उपलब्ध कराई गई थी। यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका उपलब्ध कराया जाता था और उनके ही कर्मियों के द्वारा टीका लगाया जा रहा था। कोरोना महामारी के बाद से न तो स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंच रहे हैं और न ही शिशुओं के लिए टीका।
इन बीमारियों से बचाते हैं ये टीके
जन्म के बाद 16 वर्ष तक बच्चों को समय-समय पर टीकाकरण कराए जाने से टीबी, पोलियो, रोटा वायरस, दस्त, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा, हिब-निमोनिया, मेनिनजाइटिस आदि बीमारियों से बचाया जा सकता है। कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान अभी भी पटरी पर नहीं आया है।
आयु टीकाकरण सूची पर एक नजर
जन्म पर बीसीजी, ओपीवी-0, हेपेटाइटिस-बी
6 हफ्ते (सवा महीने): ओपीवी-1, रोटा-1, एफआईपीवी-1, पेंटावेलेंट-1
10 हफ्ते (सवा दो महीने) : ओपीवी-2, रोटा-2, पेंटावेलेंट-2
14 हफ्ते (सवा तीन महीने): ओपीवी-3, रोटा-3, एफआईपीवी-2, पेंटावेलेंट-3
9 महीने : एमसीवी-1, विटामिन-ए
16-24 महीने : डीपीटी-बी, ओपीवी-बी, एमसीवी-2, विटामिन-ए
5-6 साल : डीपीटी-बी 2
10 साल : टीटी
16 साल : टीटी-1 व टीटी-2
अस्पताल में कोरोना महामारी के बाद से स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारी व टीका उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस कारण बच्चों का टीकाकरण बंद हो गया है।
डॉ. कुमुदिनी जेबियर, सीएमओ, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल, कोरबा
ज्योत्सना ग्वाल, सीपीएम, कोरबा