ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो कि एमबीए और राजनीति शास्त्र में पीजी किए हुए हैं। दोनों दल के कई प्रत्याशियों के पास एलएलबी की भी डिग्री है। दोनों दल के साथ-साथ अन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी भी किसी तरह से कम नहीं है। कई निर्दलीय प्रत्याशी भी एमबीए डिग्री वाले हैं। कुछ डिप्लोमाधारी भी हैं।
कम पढ़े लिखे प्रत्याशी सबसे अधिक महिला
अधिकांश महिला प्रत्याशी कम पढ़े-लिखे हैं। जबकि पुरुष प्रत्याशी अधिक शिक्षित हैं। हालांकि कुछ महिला प्रत्याशी डबल एमए के साथ-साथ एलएलबी, डीएड की डिग्री वाले हैं। हालांकि अधिकांश 10वीं व 12वीं तक ही पढ़ाई किए हुए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो कि दूसरी, तीसरी व सातवीं तक ही पढ़े हैं।
25 से लेकर 60 साल तक के प्रत्याशी
उम्र पर गौर किया जाए तो इस बार 25 साल के उम्र्र स लेकर 60 साल के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस की वार्ड क्रमांक कौशिल्या बिंझवार महज 25 वर्ष की हैं जबकि वार्ड क्रमांक 49 की प्रत्याशी रोपा तिर्की 60 वर्ष की हैं। इसके आलावा हर दूसरे प्रत्याशी की औसत उम्र 38 वर्ष है। कोरबा नगर निगम समेत अन्य निकायों में भी अधिक पढ़े-लिखे प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। कुछ के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो कुछ अंग्रेजी में एमए किए हुए हैं।