scriptWeather Alert : उमस भरी गर्मी के बीच बारिश की हुई बौछार, इतने दिनों तक बरसेगा बादल, जारी हुआ अलर्ट | today will rain in korba, weather department alert for 24 hours | Patrika News
कोरबा

Weather Alert : उमस भरी गर्मी के बीच बारिश की हुई बौछार, इतने दिनों तक बरसेगा बादल, जारी हुआ अलर्ट

Weather Update : उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को बारिश की बौछारों के साथ राहत का अनुमान लगाया है।

कोरबाJul 04, 2023 / 05:56 pm

Kanakdurga jha

थ राहत का अनुमान लगाया है

थ राहत का अनुमान लगाया है

weather update : उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को बारिश की बौछारों के साथ राहत का अनुमान लगाया है। यह बारिश रूक-रूककर तीन से चार दिनों तक होने की बात कही जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। (korba weather news) बारिश के बाद मौसम साफ होने के साथ ही तेजधूप निकल रही है। सोमवार को सुबह से तेजधूप निकली।
यह भी पढ़ें

Atmanand School : इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, प्रार्थना के बाद हो रही छुट्टी

Weather Alert : इस कारण उमस भरी गर्मी के बीच लोग पसीने से तरबतर हो गए। उमस गर्मी से लोग हलाकान हुए। तेजधूप की वजह से तापमान में एक डिग्री इजाफा दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया है। (cg rain alert) न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे से बुधवार की सुबह लगभग साढे़ आठ बजे तक कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है। (cg weather update) इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

गुरु पूर्णिमा : पादुका पूजन, तिलक, आरती कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

rain alert : साथ ही धान के फसल लेने वाले किसानों को भी राहत मिलेगी। इधर मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। (weather update) अस्पतालाें के ओपीडी और आईपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Hindi News / Korba / Weather Alert : उमस भरी गर्मी के बीच बारिश की हुई बौछार, इतने दिनों तक बरसेगा बादल, जारी हुआ अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो