बंदी के बाजू में कुर्सी पर सोने वाले मुख्य प्रहरी को नोटिस
एक अन्य मामले में जेल अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर मुख्य प्रहरी ईश्वर दास बंजारे से भी स्पष्टीकरण मांगा है। दो दिन के भीतर जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईश्वर की ड्यूटी एक दिसंबर को जिला अस्पताल में भर्ती बंदी ईश्वर आनंद की सुरक्षा में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ईश्वर बंजारे बंदी के बाजू में कुर्सी पर सो गया था। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जेल अधीक्षक ने इस पर संज्ञान लिया है।