शराब घोटाला : ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने दी मंजूरी , त्रिलोक व त्रिपाठी को लिया रिमांड पर
मिली जानकारी के अनुसार, रात के करीब 2 बजे अज्ञात लोंगों ने जगजीवन के घर का दरवाजा खटखटाया, जब जगजीवन ने जाकर दरवाजा खोला तो अज्ञात लोगों ने चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। (Korba News Update) हादसे के वक्त घर में पत्नी और दो बच्चे डर के कारण कमरे में खुद को बंद कर रखे थे।
Railway Update : भीषण गर्मी में तप रहे यात्री , इन रूटों की दर्जनों ट्रेनें 8 से 9 घंटे तक लेट
कुएं में मिली लाश इधर बालोद में 80 साल के बुर्जुग की लाश कुएं में मिली है। यह पुरा मामला ग्राम रूद्रा का है। मृतक बघेला बारले के परिजनों ने जानकारी दी की वे बिना बताए सुबह 3 से 4 बजे के करीब घर से बाहर गए थे, काफी देर तक घर नहीं लौटे तो घर के सदस्यों ने ढूंढने की कोशिश की तब बुजुर्ग की चप्पल घर के पास वाले कुंए के पास मिली। (CG Breaking News) जब कुएं में जाकर देखा तो संदिग्ध लाश तैर रही थी। शव को निकालने के बाद परिजनों ने पुलिस को बुजुर्ग की मौत की सूचना दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।