कोरबा

घर में घुसकर SECL कर्मी की हत्या, इधर कुएं में मिली बुर्जुग की लाश

CG Korba News : एसईसीएल के कर्मचारी की आधी रात को घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।

कोरबाMay 24, 2023 / 03:27 pm

चंदू निर्मलकर

CG Korba News : एसईसीएल के कर्मचारी की आधी रात को घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। एसईसीएल कर्मचारी जगजीवन रात्रे गेवरा में कैटेगरी एक पर पदस्थ था। (Korba Breaking News) यह पुरा मामला जिले के दीपका थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर का है।
यह भी पढ़ें

शराब घोटाला : ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने दी मंजूरी , त्रिलोक व त्रिपाठी को लिया रिमांड पर


मिली जानकारी के अनुसार, रात के करीब 2 बजे अज्ञात लोंगों ने जगजीवन के घर का दरवाजा खटखटाया, जब जगजीवन ने जाकर दरवाजा खोला तो अज्ञात लोगों ने चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। (Korba News Update) हादसे के वक्त घर में पत्नी और दो बच्चे डर के कारण कमरे में खुद को बंद कर रखे थे।
यह भी पढ़ें

Railway Update : भीषण गर्मी में तप रहे यात्री , इन रूटों की दर्जनों ट्रेनें 8 से 9 घंटे तक लेट


कुएं में मिली लाश

इधर बालोद में 80 साल के बुर्जुग की लाश कुएं में मिली है। यह पुरा मामला ग्राम रूद्रा का है। मृतक बघेला बारले के परिजनों ने जानकारी दी की वे बिना बताए सुबह 3 से 4 बजे के करीब घर से बाहर गए थे, काफी देर तक घर नहीं लौटे तो घर के सदस्यों ने ढूंढने की कोशिश की तब बुजुर्ग की चप्पल घर के पास वाले कुंए के पास मिली। (CG Breaking News) जब कुएं में जाकर देखा तो संदिग्ध लाश तैर रही थी। शव को निकालने के बाद परिजनों ने पुलिस को बुजुर्ग की मौत की सूचना दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Hindi News / Korba / घर में घुसकर SECL कर्मी की हत्या, इधर कुएं में मिली बुर्जुग की लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.