scriptSalma Sultana Murder Case: हत्याकांड के आरोपी मधुर साहू को HC से जमानत, 6 साल पहले गायब हुई थी न्यूज एंकर, जानिए… | Salma Sultana Murder Case: Accused Madhur Sahu gets bail | Patrika News
कोरबा

Salma Sultana Murder Case: हत्याकांड के आरोपी मधुर साहू को HC से जमानत, 6 साल पहले गायब हुई थी न्यूज एंकर, जानिए…

Anchor Salma Sultan Murder Case: छत्तीसगढ़ की चर्चित न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना हत्याकांड के आरोपी को हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में जमानत दे दी है।

कोरबाAug 13, 2024 / 04:04 pm

Khyati Parihar

anchor salma sultan murder case, korba news, high court, murder news, korba murder news, police
Bilaspur News: कोरबा के चर्चित सलमा सुल्ताना हत्याकांड के आरोपी मधुर साहू को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने सभी पक्षों की सुनवाई के बाद पाया कि आरोपी के विरुद्ध प्रस्तुत किए गए साक्ष्य और डीएनए रिपोर्ट पर्याप्त नहीं हैं।
कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र की रहने वाली न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना रहस्यमयी ढंग से 2018 में लापता हो गई थी। इसके 2 महीने बाद सलमा के परिजनों ने कुसमुंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना को पूरे 5 साल गुजर गए, लेकिन सलमा का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच सलमा के फ्रेंड और जिम संचालक बिलासपुर के रहने वाले मधुर साहू के साथ सलमा के प्रेम संबंध की जानकारी पुलिस को मिली।
यह भी पढ़ें

CG Rape News: नशीली पदार्थ खिलाकर प्रधानपाठिका से रेप, ड्राइविंग टीचर ने बंद कमरे में कई बार मिटाई हवस

Salma Sultana Murder Case: पुलिस ने मधुर की नौकरानी से पूछताछ की तो उसने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए बताया कि सलमा की हत्या 2018 में की गई थी। संदेहियों ने सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित भवानी मंदिर के पास दफनाने की बात स्वीकारी थी। जून महीने में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिस जगह पर सलमा को दफनाया गया अब उस जगह पर फोरलेन सड़क बन गई है।
पुलिस ने शव निकालने के लिए कोर्ट से परमिशन ली और खुदाई कर कंकाल को निकालकर डीएनए के लिए भेजा था। इसके बाद आरोपी मधुर साहू को गिरतार किया गया।कोरबा पुलिस ने आरोप पत्र के साथ डीएनए टेस्ट रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, जिसमें मृतका के सैपल उसकी मां से 13 में से केवल 1 एसटीआर ही मैच कर रहा है।

Hindi News / Korba / Salma Sultana Murder Case: हत्याकांड के आरोपी मधुर साहू को HC से जमानत, 6 साल पहले गायब हुई थी न्यूज एंकर, जानिए…

ट्रेंडिंग वीडियो