गणेश के पैरों से बेडिय़ां हटाने जूझते रहे अधिकारी-कर्मचारी, फिर से किया ट्रेंक्यूलाइज घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। अपने पुत्र के साथ स्कूटी पर बैठकर एक महिला वन विभाग के कार्यालय की ओर से कलेक्टोरेट की तरफ जा रही थी। कोसाबाड़ी चौक पर कलेक्टोरेट से निहारिका की ओर जा रहे ऑयल टैंकर के चालक ने गाड़ी को गलत दिशा में मोड़ दिया। यह देखकर महिला का पुत्र हड़बड़ा गया। उसने स्कूटी की ब्रेक दबा दी। अनियंत्रित होकर मां बेट सड़क पर गिरे। महिला आक्रोशित हो गई। चप्पल को हाथ मे उठा लिया। टैंकर पर चढ़कर चालक की चप्पल से पिटाई कर दी। चालक की पिटाई देखकर सड़क से गुजर रहे राहगीर भी भौचक रह गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक और टैंकर को पकड़ लिया। कार्रवाई की मांग करती हुई महिला भी रामपुर चौकी पहुंच गई। चालक ने स्कूटी को हुए नुकसान को बनाने का आश्वासन दिया। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। महिला बिना शिकायत किए पुलिस चौकी से लौट गई। पुलिस ने भी कार्रवाई किए बिना छोड़ दिया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने टैंकर चालक पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। महिला का नाम राजकुमारी है। वह भदरापारा बालकोनगर की निवासी है। टैंकर चालक का नाम शिव मंगल बताया गया है।