scriptपीएचई का कारनामा : टंकी निर्माण के सात माह बाद भी पानी सप्लाई नहीं | No water supply even after seven months of construction of tank | Patrika News
कोरबा

पीएचई का कारनामा : टंकी निर्माण के सात माह बाद भी पानी सप्लाई नहीं

ग्राम पंचायत मुढ़ाली में पेयजल समस्या

कोरबाMay 22, 2018 / 12:04 am

Shiv Singh

पीएचई का कारनामा : टंकी निर्माण के सात माह बाद भी पानी सप्लाई नहीं

पीएचई का कारनामा : टंकी निर्माण के सात माह बाद भी पानी सप्लाई नहीं

कोरबा . कटघोरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ाली में पीएचई द्वारा नल-जल योजना के तहत लगभग 65 लाख रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। टंकी की गुणवत्ता पर विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन पानी टंकी का निर्माण कर दिया गया। वहीं तय शर्त अनुसार पाइप लाइन बिछाने का काम भी आधा-अधूरा छोड़ दिया गया। टंकी में जब पानी भरा गया तो जगह-जगह से सीपेज की समस्या आ रही थी। टंकी निर्माण के सात माह बाद भी पानी की आपूर्ति उक्त नवनिर्मित टंकी से नहीं करायी जा सकी है।
मुढ़ाली में कोयला खदान भी संचालित है। इसके कारण गर्मी में जल स्तर काफी नीचे चला जाता है। इससे बोर, हैंडपंप व कुएं का पानी सूख जाता है जिसके कारण लोगों को पेयजल के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। क्षेत्र में स्थित तालाबों का पानी कम होने से पूरी तरह दूषित हो जाता है। इसमें पालतू मवेशी उतरकर बैठ जाते हैं जिससे पानी गंदा हो जाता है। लोगों के घरों में पानी की कमी होने के कारण तालाब ही उनके लिए एकमात्र निस्तारी का साधन बच जाता है। मजबूरी में तालाब के गंदे पानी का उपयेाग निस्तारी के लिए करते हैं।
पानी टंकी के निर्माण होने से लोगों में आस जगी थी कि अब पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, लेकिन निर्माण के सात माह बाद भी पानी टंकी से जलापूर्ति नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। जिला प्रशासन में जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत किये जाने पर टंकी का मरम्मत कार्य किया गया है लेकिन पाइप लाइन आधा-अधूरा होने से पानी आपूर्ति नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना ठप
नलजल योजना के तहत पीएचई द्वारा कई ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। ऐसे कई गांव हैं जहां पानी निर्माण करा दिया गया है लेकिन टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है। कई जगह टंकी में पानी भरने पास में ही बोर खनन भी किया गया है लेकिन पानी नहीं निकलने से उसे छोड़ दिया गया है।

Hindi News / Korba / पीएचई का कारनामा : टंकी निर्माण के सात माह बाद भी पानी सप्लाई नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो