scriptगर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, प्रसव पीड़ा में तड़पकर बच्चे-मां दोनों की हुई मौत, सदमें में परिवार | Mother and child both died due to labor pain in korba | Patrika News
कोरबा

गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, प्रसव पीड़ा में तड़पकर बच्चे-मां दोनों की हुई मौत, सदमें में परिवार

Chhattisgarh News : मामला ग्राम कनकी की बताई जा रही है। गुरुवार को ग्राम कनकी निवासी सति बाई को प्रसव पीड़ा हुई।

कोरबाDec 15, 2023 / 02:50 pm

Kanakdurga jha

ambulance.jpg
Korba News : मामला ग्राम कनकी की बताई जा रही है। गुरुवार को ग्राम कनकी निवासी सति बाई को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन उपचार संबंधी संसाधना को हवाला देकर मौजूद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव करने से मना कर दिया। महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला को जिला अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। आनन-फानन में परिजनों ने महिला को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

काले शीशे देख पुलिस ने रोक दी गाड़ी, चेकिंग के दौरान पुलिस के उड़े होश…



चिकित्सकों ने महिला की जांच की। चिकित्सकों ने जच्चा और बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक तरफ शासन लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी पोड़ी उपरोड़ा, पाली सहित अन्य विकासखंड के ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र में प्रसव पीड़ित महिला का अस्पताल पहुंचने में देरी से मौत के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन व्यवस्था के दुरूस्त करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। इसकी वजह से गर्भवती महिला को समय पर उपचार नहीं मिला। महिला की सांसे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उखड़ गई। नवजात की भी मौत हो गई। इसे लेकर परिजनों में नाराजगी है।
बताया जा रहा है कि जिले में 11 महतारी एक्सप्रेस है। दो गाड़ियों के खराब होने के बाद नए गाड़ी उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य अमला और एजेंसी ध्यान नहीं दी।
इसका असर गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचने की योजना फेल हो रही है। यह दोनों ही एंबुलेंस वनांचल व ग्रामीण क्षेत्र वाली कटघोरा और पोड़ी विकासखंड की बताई जा रही है। वर्तमान में दोनों ही ब्लॉक में महज एक-एक एंबुलेंस चल रही है। वह भी पुरानी हो चुकी है। चालू करने लगाना पड़ रहा धक्काइधर एंबुलेंस 108 की गाड़ियां भी खराब हो गई है। इस कारण आपातकालीन स्थिति में कॉल आने पर गाड़ी चालू करने के लिए चार से पांच लोगों की सहायत की जरूरत पड़ रही है। तब जाकर धक्का मारकर गाड़ी चालू करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें

LPG Gas E- KYC : 500 में गैस सिलेंडर के लिए ई -केवाईसी कराना बेहद जरूरी, इन दस्तावेजों से करें अप्लाई…




समय पर जांच नहीं, एंबुलेंस में हो रहे प्रसवस्वास्थ्य सुविधाएं शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में बुरा हाल है। कई इलाके सड़क विहिन है। विकासखंडों में महतारी एक्सप्रेस की कमी है। गर्भवती महिलाओं के परिजनों के फोन करने पर भी गाड़ी समय पर घर नहीं पहुंच रही है। प्रसव संबंधी सहायता, प्रसव पूर्व जांच समय पर नहीं मिल रही है। प्रसव संबंधी जानकारी देरी से मिलने पर महिलाओं का प्रसव एंबुलेंस में होने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कोरबा विकासखंड में पांच महतारी एक्सप्रेसबताया जा रहा है कि विकासखंड कोरबा में पांच महतारी एक्सप्रेस है। इसमें से जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए दो एंबुलेंस खड़ी रहती है। इसके अलावा तीन एबुंलेस अन्य सरकारी अस्पताल में खड़ी की जाती है।

इस विकासखंड में इतनी महतारी एक्सप्रेसविकासखंड एंबुलेंस संख्या

– कटघोरा 01

– पोड़ी उपरोड़ा 01

– करतला 02

– पाली 02

– जिला अस्पताल 02

– कोरबा 03
– डॉ. एसएन केसरी, सीएमएचओ, कोरबा

Hindi News / Korba / गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, प्रसव पीड़ा में तड़पकर बच्चे-मां दोनों की हुई मौत, सदमें में परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो