कोरबा

जलती चिता में कूद गया शख्स, मची अफरा-तफरी के बीच लोगों ने बचाई जान, जानिए पूरा मामला

Chhattisgarh News : यहां एक श्ख्स जलती चिता में कूद गया। वहीं युवक की ये हरकत देख लोगों में खलबली मच गई। हालांकि उसे चिता से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।

कोरबाMay 24, 2023 / 01:33 pm

चंदू निर्मलकर

कोरबा. Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक श्ख्स जलती चिता में कूद गया। वहीं युवक की ये हरकत देख लोगों में खलबली मच गई। हालांकि उसे चिता से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। किन करणों के चलते जलती चिता में छलांग लगाई अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ेंः मौत के 19 साल बाद मिला न्याय, कोर्ट ने कहा- बीमा कंपनी देगी 5.40 लाख का क्लेम

यह मामला जिले के विकासखंड ग्राम केराकछार का है। जहां रहने वाले एक ग्रामीण जलती चीता में कूद गया। उसका नाम बंशी बताया जा रहा है। वहीं गांव वालों की मदद से ग्रामीण को बाहर निकाला गया। तब जाकर उसकी जान बच पाई, वहीं इस हादसे में वह काफी झुलस चुका है। उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां अभी उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः UPSC Result 2022 : माता पिता को खोने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, अंशिका ने हासिल किया 306वां रैंक

बताया जाता है कि बंशी मानसिक तनाव से गुजर रहा है। पत्नी की हत्या का दोषी हठराए जाने पर बंशी 17 साल तक जेल में बंद था। इसी साल उसे जेल से रिहा किया गया है। अब वह मानसिक तनाव से गुजर रहा है। कोरबा मेडिकल कॉलेज में ग्रामीण का इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। घटना को लेकर परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज करने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
यह भी पढ़ेंः UPSC Result 2022 : CG के अभिषेक को चौथे प्रयास में मिली सफलता, इंटरव्यू में पाकिस्तान और नक्सलवाद लेकर पूछा सवाल

Hindi News / Korba / जलती चिता में कूद गया शख्स, मची अफरा-तफरी के बीच लोगों ने बचाई जान, जानिए पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.