scriptसंघ के चुनाव में भूमि और आवास बना मुद्दा | Make the land and Housing Federation election issue | Patrika News
कोरबा

संघ के चुनाव में भूमि और आवास बना मुद्दा

जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है। उम्मीदवार
वोटर को रिझाने में जुटे हैं। निर्वाचन के बाद काम की प्राथमिक बताकर वोट
मांग रहे हैं…

कोरबाJan 29, 2016 / 12:11 pm

Kajal Kiran Kashyap

distric court

distric court

कोरबा. जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है। उम्मीदवार वोटर को रिझाने में जुटे हैं। निर्वाचन के बाद काम की प्राथमिक बताकर वोट मांग रहे हैं।

अधिवक्ता संघ चुनाव में एक दिन बाकी है। 31 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इस बीच उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी कोर्ट में पैरवे करने वाले अधिवक्ताओं से वोट तो मांग ही रहे है, घर जाकर व्यक्तिगत सम्पर्क भी कर रहे हैं। जीत के बाद किए जाने वाले कार्यों को लेकर बता रहे हैं।

कोई सस्ते दर पर आवास उपलब्ध कराने की बात कह रहा है तो कोई नए अधिवक्ता कक्ष बनाने पर जोर दे रहा है। पक्षकारों के लिए कोर्ट परिसर में पेयजल और शौचालय निर्माण की बात भी जा रही है। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके चुनाव मैदान में उतरने से लड़ाई रोचक दौर में पहुंच गई है।

Hindi News / Korba / संघ के चुनाव में भूमि और आवास बना मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो