scriptआईटीआई के 30 छात्रों का हुआ  कैंपस सलेक्शन | korba : The selection of 30 students of ITI campus | Patrika News
कोरबा

आईटीआई के 30 छात्रों का हुआ  कैंपस सलेक्शन

आईटीआई के छात्रों के लिए शनिवार को आईटीआई कोरबा परिसर मेें प्लेसमेंट
कैंप का अयोजन किया गया। जहां अहमदाबाद से आई कंपनी ने कैंपस सलेक्शन के
माध्यम से 30 छात्रों का चयन किया है।

कोरबाMay 01, 2016 / 10:51 am

Piyushkant Chaturvedi

students of ITI campus

The selection of 30 students of ITI campus

कोरबा. आईटीआई के छात्रों के लिए शनिवार को आईटीआई कोरबा परिसर मेें प्लेसमेंट कैंप का अयोजन किया गया। जहां अहमदाबाद से आई कंपनी ने कैंपस सलेक्शन के माध्यम से 30 छात्रों का चयन किया है। जो जल्द ही नौकरी के लिए गुजरात में अहमबाद के लिए रवाना होंगे।

आईटीआई कोरबा और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शनिवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आईटीइआई मैकेनिकल ट्रेड से संबंधित सभी छात्र शामिल हुए। जॉब के लिए 50 किलोग्राम वजन व आयु 18 से 25 के मध्य होने की बाध्यता के साथ ही संबंधित ट्रेड में पास होने का वर्ष 2013, 14, या 15 की अर्हता मांगी गई थी। इस मौके पर यहां आईटीआई के प्राचार्य अख्तर अब्बास भी मौजूद थे।

इंटरव्यू के माध्यम से चयन करने के लिए कंसलटेंसी कंपनी के हार्दिक शुक्ला यहां अकेले ही मौजूद थे। उम्र वजन और पास होने के साल के आधार पर जितने भी छात्र पात्र पाए गए तकरीबन सभी का सलेक्शन कर उन्हें अहमदाबाद पहुंचने को कहा गया है। जहां उन्हें नौकरी करनी है।

Hindi News / Korba / आईटीआई के 30 छात्रों का हुआ  कैंपस सलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो