scriptKorba Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 3 नाबालिग को कुचला, एक की मौत…2 गंभीर | Korba Road Accident: Speeding vehicle crushed 3 minors riding a bike | Patrika News
कोरबा

Korba Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 3 नाबालिग को कुचला, एक की मौत…2 गंभीर

Road Accident 2024: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बार फिर तेज रफ्तार का खेर देखने को मिला है। जहां वाहन की ठोकर से एक नाबालिग की मौत हो गई।

कोरबाJul 11, 2024 / 01:11 pm

Khyati Parihar

Road Accident In Korba
CG Road Accident: कोरबा के पाली क्षेत्र के गुंजनताला के पास तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक नाबालिक की मौत हो गई। साथ ही दो नाबालिकों हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी की रात की है। बताया जा रहा है कि ग्राम बतरा निवासी नितेश कुमार मिरझा 15 वर्ष सोमवार की रात अपने दोस्त शिवा मिरझा 17 वर्ष व सुरेश मिरझा 15 वर्ष के साथ रात तीनों बाइक से पाली-पोड़ी मार्ग पर नानपुलाली गांव के गुंजननाला के पास पहुंचे थे। इस बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक सवार नितेश कुमार मिरझा को तेजरफ्तार वाहन ने रौंदते हुए भाग निकला। नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे दोस्त शिवा मिरझा और सुरेश मिरझा वाहन की टक्कर के बाद दूर जाकर गिर गए।
यह भी पढ़ें

Korba Murder News: 17 टुकड़ों में मिली युवक की लाश, स्कूल बैग-बोरे में पैर-सिर और कपड़ों के साथ मिला पासपोर्ट…सनसनी

Road Accident: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के जेब में रखे मोबाइल के जरिए मृतक नितेश कुमार के परिजनों को जानकारी दी। दोनों घायल दोस्तों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवा मिरझा व सुरेश मिरझा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि नितेश के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता नहीं चला है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Korba / Korba Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 3 नाबालिग को कुचला, एक की मौत…2 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो