घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी की रात की है। बताया जा रहा है कि ग्राम बतरा निवासी नितेश कुमार मिरझा 15 वर्ष सोमवार की रात अपने दोस्त शिवा मिरझा 17 वर्ष व सुरेश मिरझा 15 वर्ष के साथ रात तीनों बाइक से पाली-पोड़ी मार्ग पर नानपुलाली गांव के गुंजननाला के पास पहुंचे थे। इस बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक सवार नितेश कुमार मिरझा को तेजरफ्तार वाहन ने रौंदते हुए भाग निकला। नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे दोस्त शिवा मिरझा और सुरेश मिरझा वाहन की टक्कर के बाद दूर जाकर गिर गए।
Road Accident: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के जेब में रखे मोबाइल के जरिए मृतक नितेश कुमार के परिजनों को जानकारी दी। दोनों घायल दोस्तों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवा मिरझा व सुरेश मिरझा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि नितेश के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता नहीं चला है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।