scriptछत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से चार नाबालिग लड़कों की मौत | Korba Road accident : Four minor boys died due to truck collision | Patrika News
कोरबा

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से चार नाबालिग लड़कों की मौत

Korba road accident : अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर देर रात मिक्सर वाहन ने चार युवकों को रौंद डाला।

कोरबाJun 13, 2023 / 02:08 pm

चंदू निर्मलकर

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से चार नाबालिग लड़कों की मौत

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से चार नाबालिग लड़कों की मौत

कोरबा. Korba road accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर देर रात मिक्सर वाहन ने चार युवकों को रौंद डाला। हादसे में चारों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक नाबालिग बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : BJP नेता की बर्थ-डे पार्टी में पहाड़ी कोरवा महिला से रेप, निर्वस्त्र हालत में जंगल में छोड़ा

Korba road accident : जानकारी के अनुसार चारों लड़के चैतमा के रहने वाले हैं। देर रात चारों लड़के एक ही बाइक पर सवार थे। इस बीच चैतमा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही मिक्सर वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। जोरदार टक्कर से चारों लड़के सड़क पर इधर-उधर छिटक गए। सिर में गंभीर चोट लगने से लड़कों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। बाइक को ठोकर मारने वाले की पहचान दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की गाड़ी से की गई है।
यह भी पढ़ें : शैक्षणिक सेवा भर्ती नियम में बदलाव.. अकेले दुर्ग साइंस कॉलेज प्रदेश को देगा 22 नए प्राचार्य

Korba road accident : पुलिस ने बताया कि मिक्सचर मशीन दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की है, जो नेशनल हाईवे- 1&0 के निर्माण में लगी है। उन्होंने कहा कि चारों नाबालिगों के सिर पर गंभीर चोट लगने से सभी की जान चली गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Hindi News / Korba / छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से चार नाबालिग लड़कों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो