Korba Road Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बच्चे समेत 6 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर…
Road Accident: कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिले के पाली थाना अंतर्गत मुंगाडिह के पास तेज रफ्तार इनोवा कार एनएच रोड पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए। कार में 2 छोटे बच्चे भी सवार थे, उन्हें भी सिर और पैर पर चोंटे आई हैं। घायलों में से 3 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना मंगलवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई निवासी अनिल पाठक अपने परिवार के साथ बनारस गया हुआ था जो कार से वापस लौट रहा था। इस दौरान मंगलवार 3 दिसंबर की रात कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 बी में उनकी कार मुनगाडीह गांव के पास डिवाईडर से टकराकर पलट गई। जिसमें कार में सवार छह लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घंटों मशक्कत करने के बाद डायल 112 की टीम और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बहरहाल मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।
अंबिकापुर-कटघोरा हाइवे में हर दिन हादसे हो रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन सड़का हादसों में जानें जा रही है। कोरबा जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या 130 बी में बड़ा हिस्सा ऐसा मौजूद है, जहां पर ब्लैक स्पॉटस हैं और रात में ही यहां ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। हादसों के पीछे एक वजह तेज रफ्तार बन रही है। लगातार हो रही घटनाओं को ध्यान में रखने के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने यहां का निरीक्षण किया। इस दौरान वस्तु स्थिति की समीक्षा करने के साथ ब्लैक स्पॉट्स को हटाने की कार्रवाई की गई।
दावा किया जा रहा है कि यह कदम उठाने के बाद दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है। यहां बताना जरूरी होगा कि पिछले वर्ष यानी 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि इससे अधिक संख्या में लोग घायल हुए।
Hindi News / Korba / Korba Road Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बच्चे समेत 6 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर…