बताया जाता है कि ग्राम सेंद्रीपाली नवाडीह में रहने वाला अमित कुमार साहू पेशे से ड्राइवर था। घर में बोलेरो रखा था। बुधवार की रात लगभग 10 बजे एक नंबर से अमित साहू को कॉल आया। इसमें कॉल करने वाले ने अमित को बताया कि सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया है उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत है। कॉलर ने अमित से मदद मांगी। कॉलर की बातों को सही मानकर अमित देर रात लगभग 10 बजे बोलेरो लेकर घर से निकल गया। रात भर घर नहीं लौटा। तब परिवार के लोगों ने खोजबीन की। इस बीच अमित के पिता को पता चला कि जिस नंबर से अमित को कॉल किया गया था वह युवक केरवाद्वारी का रहने वाला है। गुरुवार सुबह उसके पिता केरवाद्वारी पहुंचे।
उन्होंने संबंधित युवक से अपने बेटे और कॉल के बारे में पूछा तो युवक ने अनभिज्ञता जताई। कहा कि उसने अमित को कोई कॉल नहीं किया है। युवक ने यह भी बताया कि उसकी मोबाइल मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे दो युवकों ने लूट ली थी। इस बीच परिवार को पता चला कि ग्राम लबेद गहनिया के पास सड़क किनारे खून से लथपथ एक लाश पड़ी है। वहां से थोड़ी दूरी पर बोलेरो खड़ी थी।
परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंची। मृतक की पहचान अमित कुमार साहू से की गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अमित की मौत को हत्या से जोड़कर देख रही है। आशंका है कि अमित को मारने के बाद हत्यारों ने उसके उपर बोलेरो चढ़ा दिया होगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आगे की जांच कर रही है। उसका कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।