कोयला खदानों में बढ़ रहे हादसे, सेफ्टी फंड में हो रही कटौती, अब तक इतनों की हो चुकी मौत
इसकी शिकायत कई महीने पूर्व की गई थी, लेकिन रसूख के दम पर शिकायत को दबा दिया गया था। सरकार पलटने के बाद निगम ने कब्जाधारियों को नोटिस देकर कब्जा खाली करने कहा था। रविवार तक कब्जा नहीं हटाने पर सोमवार को निगम, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बेजाकब्जा पर जेसीबी चलाकर हटा दिया गया। इस दौरान कब्जाधारी और निगम के कर्मियों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई।
LPG उपभोक्ताओं की बढ़ने वाली है परेशानी, सब्सिडी के लिए तुरंत करना होगा ये काम नहीं तो…
अब इन इलाकों में कार्रवाई की तैयारी शहर में बहुत से ऐसे जगह हैं जहां पर राखड़ पाटकर अवैध कब्जा किया गया था। इसमें रिस्दी-झगहरा मार्ग पर सागौन बाड़ी के समीप राखड़ पाटकर बाउंड्रीवाल कर लिया गया है। कोहड़िया मार्ग, रिस्दा से बालको, दर्री बरॉज के समीप अवैध कब्जे की शिकायत पर जल्द कार्रवाई की तैयारी है।