scriptहादसों को दावत दे रहे हाईटेंशन लाइन के झूलते तार, चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल… | Hanging wires of high tension line are inviting accidents | Patrika News
कोरबा

हादसों को दावत दे रहे हाईटेंशन लाइन के झूलते तार, चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल…

High Tension Line: छत पर किसी काम से गया एक इलेक्ट्रीशियन हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तारों की चपेट में आकर वह जलने लगा था। झुलसकर वह छत से नीचे गिर गया। इलेक्ट्रीशियन की हालत बेहद नाजूक बताई जा रही है। मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां से रेफर करने की तैयारी है।

कोरबाDec 02, 2023 / 02:57 pm

योगेश मिश्रा

korba.jpg
High Tension Line: छत पर किसी काम से गया एक इलेक्ट्रीशियन हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तारों की चपेट में आकर वह जलने लगा था। झुलसकर वह छत से नीचे गिर गया। इलेक्ट्रीशियन की हालत बेहद नाजूक बताई जा रही है। मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां से रेफर करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : दंतेवाड़ा में IED बम ब्लास्ट… CRPF के चार जवान घायल, इलाके में फैली दहशत

घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की बरपारा कोहड़िया की है। बृजलाल बरेठ 44 वर्ष इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। शुक्रवार को मकान के छत पर किसी काम े से गया था। इसी बीच वह हाइटेंशन लाइन के चपेट में आ गया। लाइन से वह कुछ देर के लिए चिपके रहने से जलने लगा। जोर-जोर से आवाजें आने पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। जब तक लोग कुछ कर पाते वह नीचे गिर पड़ा। एसबेस्टस सीट को तोड़ते हुए कमरे के भीतर जा गिरा। आनन-फानन में घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी नाजूक स्थिति को देखते हुए रेफर करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात समेत नगदी लेकर हुए फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

जगह-जगह झूलती लाइन बन रही हादसे की वजह

कोरबा शहर में बहुत सी बस्तियों के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन बिजली के लाइन से लोग अकसर हादसे के शिकार हो रहे हैं। कई जगह तो लोग डर की वजह से छतों पर जाना भी छोड़ दिए हैं। ऐसे जगहों पर सर्वे कराकर लाइनों को हटाने की जरुरत है।

Hindi News/ Korba / हादसों को दावत दे रहे हाईटेंशन लाइन के झूलते तार, चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल…

ट्रेंडिंग वीडियो