यह भी पढ़ें:
CG Assembly Election 2023 : अब तक 37 ने लिया फॉर्म, 5 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार तक की स्थिति सोमवार की सुबह मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे । इसी दौरान बाइक सवार एक युवक के पास रखे बैग की तलाशी ली, तो चांदी के जेवर और गला हुआ सोना मिला । पूछताछ करने पर युवक मूलत: कोलकाता निवासी, पटेल पारा कोरबा निवासी मनोज मैटी बताया। वह जेवर व सोने से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका । पुलिस ने युवक से 34 ग्राम गला हुआ सोना, सोने के गहने व लगभग 2 किलो वजनी चांदी के जेवर बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें:
CG Election 2023 : अरुण साव के सामने रो पड़े कार्यकर्ता, आश्वासन के बाद देर रात लौटे जशपुर जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख 6 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी तरह हरदीबाजार पुलिस द्वारा बलौदा मार्ग पर जांच की जा रही थी। इस दौरान बाइक की जांच करने पर 15 किलो चांदी पुलिस ने जप्त किया है। बाइक चालक सुरेश सोनी के पास कोई बिल नहीं था।