मां आदिशक्ति के दरबार में मत्था टेकने उमड़ी आस्था, देर शाम तक लगी रही भक्तों की कतार
Korba News: अश्विन माह की प्रतिपदा पर देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना की गई। नौ दिनाें तक व्रत रखकर आराधना करने वाले भक्तों की उपासना भी शुरू हो गई है।
कोरबा। Chhattisgarh News: अश्विन माह की प्रतिपदा पर देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना की गई। नौ दिनाें तक व्रत रखकर आराधना करने वाले भक्तों की उपासना भी शुरू हो गई है। नवरात्रि पर्व के पहले ही दिन मां आदिशक्ति के दरबार में मत्था टेकने सुबह पांच बजे से भक्तों की कतार लगी रही। आस्था का केंद्र हसदेव तट स्थित सर्वमंगला मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। लंबी कतार में दो से तीन घंटे तक खडे़ होकर भक्त मां जगत-जननी का दर्शन करने को आतुर दिखे। घंटों इंतजार के बाद मंदिर में प्रवेश मिला। मां आदिशक्ति के दरबार में मत्था टेककर आर्शीवाद लिया।
पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इसी के साथ आस्था के दीप प्रज्जवलित किए गए। देर शाम मंदिर परिसर में 12 हजार से अधिक ज्योतिकलश और रंग-बिंरगी झालर लाइटों से जगमगा उठी। सुसज्जित माता का दरबार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर मंदिर परिसर मां आदिशक्ति के जयकारे गुंजायमान होता रहा। दर्री स्थित मां भवानी मंदिर, चैतुरगढ़ स्थित मां महिषासुर मर्दनी मंदिर, मां कोसगाई, मानित दाई, मनसा देवी, देवपहरी देवी, सीतामणी स्थित मां वैष्णो दरबार सहित जिले के देवी मंदिरों में आस्था के दीप से प्रज्जवलित किये गए।
गरबा उत्सव की धूम, भक्तों ने शुरू की आराधना नवरात्र पर्व पर अनेक स्थान पर गरबा कर आराधना शुरू की गई। इसी के साथ गरबा उत्सव की धूम प्रारंभ हो गई है। इसे लेकर युवतियों और महिलाओं में खासा उत्साह है। मां दुर्गा की भक्ति गीतों पर भक्तों ने खूब नृत्य किया। इसी के साथ पारंपरिक परिधानों की मांग भी बढ़ गई है।
भव्य पंडालाें में विराजीं मां भवानी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक समितियों ने भव्य पंडाल में मां भवानी की प्रतिमा स्थापित की। विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान देर रात तक जारी रहा। शहरी क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर, रानी रोड पुरानी बस्ती, सर्वमंगला रोड, संजय नगर मार्ग सहित कई स्थानाें पर भव्य पंडाल में विराजीं मां भवानी की प्रतिमा का दर्शन करने भक्तों का तांता लगा रहा।
श्री अय्यप्पा स्वामी मंदिर में प्रज्जवलित हुए मनोकामना ज्योति कलश एसईसीएल सुभाष ब्लाक स्थित श्री अय्यप्पा स्वामी शनिश्वर मंदिर में रविवार से नवरात्र महोत्सव की शुरुआत हो गई है। यहां मलयाली समाज के लोगों ने विधानपूर्वक मंदिर की परिक्रमा करते हुए महोत्सव का शुभारंभ किया। समिति के महासचिव सुब्रमण्यम ने बताया कि मंदिर में इस बार 491 भक्तों के नाम से ज्योति कलश प्रज्जवलित हुए हैं। मंदिर में पूजा विधि शिवराज के सानिध्य में हुई।
उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम 6 बजे ग्रंथ पुस्तक पूजा स्थापना होगी। 24 अक्टूबर को ग्रंथ पुस्तक, विद्यारंभ की रस्म सुबह 8.10 बजे से शुरू होगी। इस अवसर पर श्री अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष के राजेश समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।