भाग ना जाए,चारों पैर में बेडिय़ां बांधकर रखी गई
दंतैल कहीं भाग ना जाएं। इसलिए दंतैल के चारों पैर में बेडिय़ां बांधकर रखी गई है। दिनभर दंतैल को कटहल सहित अन्य चीजें खाने को दी गई। बताया जा रहा था कि शाम के बाद हाथी को वापस सरगुजा ले जाने की फिर से तैयारी की जा रही थी। दंतैल को रात के समय ही सरगुजा ले जाया जाएगा। उसके साथ तीनों कुमकी हाथी भी है। इनको भी एक साथ ले जाने की तैयारी है। अगर रास्ते में दंतैल भागने की कोशिश करता है तो कुमकी हाथी आसानी से कंट्रोल कर लेंगे।