जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर नेशनल हाईवे से लगे गांव मानिकपुर में लोगों की सोच अलग है। गोंड समाज में शादी होती है तो फेरे दाएं से बाएं ओर लेते हैं। समाज में हर खुशी की चीज दाएं से बाएं ही होती है। इसलिए यहां घडिय़ों के चलने की दिशा दाएं से बाएं कर दी गई है। घड़ी के डॉयल पेड को बदल दिया जाता है। इस घड़ी को नाम दिया गया है छत्तीसगढ़ बेरा।
Ajab Gajab की खबर यहां बस एक क्लिक में
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..