scriptCG Weather Update: आज से फिर बदलेगा मौसम, बूंदबांदी व कहीं-कहीं बारिश की संभावना | CG Weather Update: Weather will change again from today | Patrika News
कोरबा

CG Weather Update: आज से फिर बदलेगा मौसम, बूंदबांदी व कहीं-कहीं बारिश की संभावना

CG Weather Update: कोरबा जिले में मौसम विभाग ने फिर बूंदबांदी व कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। रविवार को जिले में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

कोरबाDec 08, 2024 / 10:58 am

Shradha Jaiswal

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम विभाग ने फिर बूंदबांदी व कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। रविवार को जिले में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी हवा के कारण मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार प्रदेश में नमी युक्त हवाओं का आगमन बंगाल की खाड़ी से हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: ठंड के आने की आ गई तारीख! हवा ने भी बदली चाल, देखें मौसम का ताजा अपडेट

CG Weather Update: बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी

CG Weather Update: साथ ही एक हवा का सम्मिलन क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे लगे छत्तीसगढ के ऊपर होने की सम्भावना बन रही है। इसके कारण प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर 8, 9 और 10 दिसम्बर को बन रहा है। 8 और 9 दिसम्बर को अनेक हिस्सों में संभावित है। न्युनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है। 10 दिसम्बर के बाद न्युनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद ठंड भी बढ़ेगी। पिछले दिनों फेंगल तूफान के चलते जिले में चार दिनों तक बदली छाई हुई थी।
इसके बाद धूप निकली और मौसम खुला। हालांकि मौसम खुलने के बाद भी ठंड में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इधर एक बार फिर से मौसम में बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने जता दी है। कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और बारिश होती है तो फिर से ठंड का अहसास होगा। इधर किसानों की परेशानी जरूर बढ़ जाएगी। किसान अभी भी खेतों से धान को सहेजने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर उपार्जन केंद्रों में भी धान पड़ा हुआ है।

Hindi News / Korba / CG Weather Update: आज से फिर बदलेगा मौसम, बूंदबांदी व कहीं-कहीं बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो