scriptCG Weather Update: चक्रवात का असर खत्म, चार दिनों बाद पड़ी तेज धूप, तापमान के बढ़ने से कम हुई ठंड | CG Weather Update: Effect of cyclone ends, strong | Patrika News
कोरबा

CG Weather Update: चक्रवात का असर खत्म, चार दिनों बाद पड़ी तेज धूप, तापमान के बढ़ने से कम हुई ठंड

Cyclone Fengal: कोरबा जिले में चक्रवात फेंजल का असर अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। इससे मौसम साफ हो गया है। बुधवार को चार दिन बाद तेज धूप पड़ी।

कोरबाDec 05, 2024 / 03:24 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चक्रवात फेंजल का असर अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। इससे मौसम साफ हो गया है। बुधवार को चार दिन बाद तेज धूप पड़ी। इससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे ठंड कम लगी। मौसम खुलने के बाद जिले में फिर से उत्तर से बर्फीली शुष्क हवा आने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंड के बीच बदली हवा की दिशा…

Cyclone Fengal: कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना

फेंजल चक्रवात के चलते न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से बढ़ते हुए फिर 19 डिग्री पर पहुंच गया था। 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इससे जिले में ठंड का दिन में अहसास नहीं हो रहा था। मौसम विभाग के अनुसार फिर से है। क्योंकि चक्रवात का असर कम हो गया है।
इसलिए उत्तर से फिर से ठंडी हवा का आगमन गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। ठंडी हवा का प्रारंभ होते ही फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दो दिन में ही 3 से 4 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। शुक्रवार व शनिवार से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। आगे और ठंड पिछले साल से ज्यादा पड़ने की संभावना है।
दिसंबर में अंतिम सप्ताह तक कड़ाके की ठंडमौसम विभाग के अनुसार इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर अंतिम सप्ताह तक ठंड कहर बरपाएगी। इसका असर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही दिख गया है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान रिकार्ड 12 डिग्री तक पहुंच गया था।

Hindi News / Korba / CG Weather Update: चक्रवात का असर खत्म, चार दिनों बाद पड़ी तेज धूप, तापमान के बढ़ने से कम हुई ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो