गांव में रहने वाला अनिल नेटी चार बकरियों को लेकर जंगल में चराने गया था। इस बीच मौसम ने करवट ली। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी जद में चरवाहा अनिल और उसकी बकरियां आ गईं। सभी की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने मामले से गांव वालों को अवगत कराया। सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जांच की जा रही है।
CG Sky lightning: मौसम ले रहा करवट
पिछले कुछ दिन से
मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। कभी धूप तो कभी बादलों के कारण रूक-रूक कर वर्षा हो रही है। शनिवार को शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम खुला रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बादल नहीं बरसे। इससे लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली, मगर करैहापारा की घटना ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े
1. आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, मृतक में 4 बच्चे भी शामिल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बेदह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें चार बच्चे और चार युवकों की जान चली गई है। घटना राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरातराई गांव में हुई। छत्तीसगढ़ में आज से बारिश का अलर्ट है।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नाबालिग की मौत, 12 लोग घायल जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल ह। बता दें कि पिकनिक कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ।
यहां पढ़े पूरी खबर…