CG Road accident: घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। उत्तर प्रदेश के प्रतापपुर से अजीत पाल (46), पत्नी जयंती पाल (42), पुत्र नवीन (15) और अभिनव (18) के साथ कार क्रमांक सीजी 29 एसी 5801 में सवार होकर बेंगलुरू के लिए निकले थे। बनारस, अंबिकापुर बिलासपुर- नागपुर के रास्ते अजीत को बेंगलुरू जाना था।
CG Road accident: रास्ते में अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग पर उनकी कार को बांगो थाना क्षेत्र में विपरिता दिशा से आ रहा ट्रक एमएच 40 सीडी 2464 ने ठोकर मार दिया। आमने- सामने हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे अजीत पाल स्टीयरिंग में फंस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्त के बाद अजीत और उनकी पत्नी जयंती सहित परिवार के दो अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया।
रफ्तार बना कारणपुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया है कि घटना के समय दोनों गाडिय़ों की रफ्तार अधिक थी। घटनास्थल बंजारी मोड़ पर दोनों गाडिय़ों के चालक खुद को संभाल नहीं सके और आपस में टकरा गए।